संदेश

अगस्त 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर सांगानेर की ग्वार ब्राह्मण की ढाणी से नारायण पुत्र राधेश्याम बिना बताए सुबह पहले घर से गुम हो गए

चित्र
 जयपुर सांगानेर की ग्वार ब्राह्मण की ढाणी से नारायण पुत्र राधेश्याम बिना बताए सुबह पहले घर से गुम हो गए हैं इस संबंध में सांगानेर पुलिस थाना में एक गुमशुदी की रिपोर्ट फिर दर्ज कर दी गई है बताया जाता है कि नारायण पुत्र राधेश्याम ग्वार ब्राह्मण की ढाणी में निवास करते हैं तथा पंकज गौतम विनोद गौतम द्वारों की धनी सांगानेर जयपुर में उनके भाई है तथा इनका लापता हुए 4 दिन से ज्यादा हो गए हैं जिस किसी को भी दिखे या मिले तो उसकी सूचना सांगानेर पुलिस थाना में देंगे

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा चोमू के विकास अधिकारी श्री एस के महरिया ने अपने जन्मदिन पर प्रकृति संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए हैं

चित्र
 भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा चोमू के विकास अधिकारी श्री एस के महरिया ने अपने जन्मदिन पर प्रकृति संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए हैं

स्काउट्स ने हाईक का लिया आनन्द

चित्र
 स्काउट्स ने हाईक का लिया आनन्द राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में मीठा राम धाम डोकन स्थानीय संघ पाटन में चल रहे राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन स्काउट को दिशा ज्ञान बंधन काटे वह लोग बुक का प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद बरसात के फवारों के बीच हाईक का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें खोज के चिन्ह द्वारा स्काउट सती माता के मंदिर तक पहुंचे जहां जहां सभी ने मिलकर अल्पाहार किया। इस अवसर पर शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर, हजारीलाल देहरान, महेश कुमार योगी व स्काउट्स द्वारा भजन व गानों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी, धनंजय जांगिड़ सीताराम गुर्जर, बृजमोहन मीणा, मुकेश सिंह तंवर ,रामकिशन मीणा आदि उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी का वार्षिक अधिवेशन संपन्न*

चित्र
 *स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी का वार्षिक अधिवेशन संपन्न* खाटूश्यामजी । श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत भवन खाटूश्यामजी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटूश्यामजी का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ हुए अधिवेशन के मुख्य अतिथि मंडल मुख्यालय जयपुर के पूर्व सीओ संजय सहगल एवं सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा थे । प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा के सानिध्य में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा की गई । पूर्व सचिव एवं संचालक विष्णु शर्मा ने स्काउट आंदोलन एवं योग्यता वृद्धि की संख्यात्मक गुणात्मक वृद्धि पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्थानीय संघ के सचिव डॉ मनोज कुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं कोषाध्यक्ष रमेश कुमार योगी ने स्थानीय संघ का वास्तविक एवं प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसको ध्वनि मत से स्वीकार किया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर महेश कुमार रैगर ने ग्रुप रजिस्ट्रेशन ग्रुप निरीक...

युवा स्वरोजगार व उद्यमिता स्टार्टअप पुस्तक का विमोचन

चित्र
 युवा स्वरोजगार व उद्यमिता स्टार्टअप पुस्तक का विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर डिसेन्ट पब्लिक स्कूल,पालडी मीना,आगरा रोड में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. राजकुमार मित्तल द्वारा लिखित जैविक उद्यमिता: 37 करोड़ स्टार्टअप का देश पुस्तक का विमोचन हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक सीए राजेश कन्दोई ने बताया कि पुस्तक विमोचन स्वदेशी जागरण मंच जयपुर के प्रान्त सह संयोजक एवं स्वावलंबी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक लोकेन्द्र सिंह ,स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर महानगर के सह संयोजक डाॅ.योगेन्द्र सिंह फुलेता व डिसेन्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक दिनेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रान्तीय सह संयोजक लोकेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि आज के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता अपनाने की आवश्यकता है। यह पुस्तक युवाओं के लिए एक ऐसी प्रेरक पुस्तक है जो उद्यमिता के लिए प्रेरित करती है और उन्हें नए स्टार्टअप करने की प्रेरणा देती है। नरूका ने कहा कि इस पुस्तक को यदि युवा प्रत्येक अध्याय को पढ़कर उसका अनुसरण करे तो वास्तविकता में वह एक अच्छा एंटरप्रेन्योर बन सकता है। हमें स्वदेशी स्टार्टअप क...

अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के सवाई माधोपुर, कोटा व नागदा* *स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के सवाई माधोपुर, कोटा व नागदा* *स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*  रेलवे द्वारा अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के सवाई माधोपुर, कोटा व नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में तुरन्त प्रभाव से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा अजमेर से प्रस्थान करेगी उसके मार्ग में सवाई माधोपुर, कोटा व नागदा स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

ट्रेफिक ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी*

चित्र
 *ट्रेफिक ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी* दक्षिण पश्चिम रेलवे के निटूंर -संपिगेरोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 64 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः- *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.10.24 व 24.10.24 को यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया यशवन्तपुर-नेलमंगला-हासन-अरसीकेरे होकर संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.10.24 व 24.10.24 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बैंगलुरू-यशवन्तपुर-नेलमंगला-हासन-अरसीकरे-दावणगेरे होकर संचालित होगी। *रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो द...

सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना हेतु महिला लाभार्थी 19 अगस्त तक करें आवेदन

चित्र
 सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना हेतु महिला लाभार्थी 19 अगस्त तक करें आवेदन प्रतापगढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास कुमार दीपांकर ने बताया है कि वर्ष 2024-25 में सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना नामक नवीन योजना प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना हेतु महिला लाभार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन विभागीय पोर्टल पर दिनांक 19 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है। उन्होने बताया है कि योजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पटटे पर आवंटित ऐसे महिला जिनके तालाब की पटटा अवधि कम से कम 5 वर्ष अवशेष हो पात्र होगें। परियोजनान्तर्गत 0.50 हे0 के तालाब में 2 हार्सपावर के एक कवाड पैन्डिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हे० या उससे बडे तालाब हेतु अधिकतम दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जायेगा।

श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा का गोगामेडी स्टेशन पर समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा का गोगामेडी स्टेशन पर समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेडी मेले में श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा गोगामेडी स्टेशन पर ठहराव में समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 18.08.24 से 17.09.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.08 बजे आगमन एवं 02.10 बजे प्रस्थान करेगी।

गुप्ता भूंज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने डॉ गौरव गुप्ता को किया सम्मानित

चित्र
 गुप्ता भूंज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने डॉ गौरव गुप्ता को किया सम्मानित प्रतापगढ़।गुप्ता भूंज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पट्टी तहसील स्थित रानीपुर गांव निवासी डॉ गौरव गुप्ता पुत्र प्रेमलाल गुप्ता को मंगरौरा बाजार स्थित अंश कोचिंग सेंटर पर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर मिठाई खिला,केक काटकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।गुप्ता भूंज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रतापगढ़ जिला रक्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री अच्छे लाल गुप्ता,संतोष गुप्ता सचिव प्रतापगढ़ जिला इकाई कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के सभी पदाधिकारी ने डॉ गौरव गुप्ता की इस उपलब्धि पर सभी ने बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।डॉ गौरव गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में पढ़ाई के दौरान कोरोना महामारी के आ जाने के बाद एक बार तो ऐसा लगा कि शायद अब डॉक्टर बनने का सपना अधूरा ही रह जाएगा लेकिन...

सीएमओ ने किया पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

चित्र
 सीएमओ ने किया पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतापगढ़ के सीएमओ ए0एन0 प्रसाद ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल से घंटो पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सबसे बड़ी समस्या परिसर में जलभराव की है । सड़क की ऊंचाई अधिक हो जाने के कारण पानी परिसर से बाहर नहीं निकल पाता है। जिससे मरीजों को परेशानी होती है । जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा। वहीं सीएमओ के अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर अपने चैंबर से उठकर अधीक्षक के कमरे में चले गए जिससे आए हुए मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में कॉलेज का गेट बंद कर पिछले तीन सालों से बकाया छात्रवृति भुगतान करने एवं अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया,

चित्र
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में कॉलेज का गेट बंद कर पिछले तीन सालों से बकाया छात्रवृति भुगतान करने एवं अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि हमारा महाविद्यालय राजस्थान के दक्षिण आंचल में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है पिछली कांग्रेस सरकार की नाकामियों एवं शिक्षा के प्रति उपेक्षित रवेए के कारण छात्र वृति का भुगतान नहीं किया गया वर्तमान सरकार जल्द से जल्द बकाया छात्रवृति भुगतान करें, व महाविद्यालय प्रवेश हेतू 2195 आवेदन किए लेकिन सीटें सिर्फ 600 तक सीमित है आयुक्तालय व सरकार से मांग है कि अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाकर सरकारी महाविध्यालों में पढ़ने वाले इच्छुक छात्रों को राहत प्रदान करें क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस की ज्यादा मात्रा होने की वजह से विधार्थियों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से बीच में ही अध्ययन को छोड़ने की नौबत आती है सरकार जल्द से जल्द बकाया छात्रवृति भुगतान करें व महाविद्यालय में अतिरिक्त से...

*सरकार और प्रशासन ले रहा धरनार्थियों की परीक्षा*

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल फुलचन्द गूर्जर *सरकार और प्रशासन ले रहा धरनार्थियों की परीक्षा* झोटवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर के श्री रतनलाल पाटनी आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की नियुक्ति को लेकर 15 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे लोग । आज 15 दिन से लगातार एक छोटी सी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को सरकार और प्रशासन से अब उम्मीद टूटती हुई नजर आ रही हैं लेकीन लगभग 40000 की आबादी को सुविधाए देने वाला अस्पताल आज विरान स्थति में पड़ा है गांव के जनप्रतिनिधि जिनको ग्रामीणों ने अपनी आवाज बनने के लिए चुना था वो भी अब आगे नही आ रहे हे धरनार्थियों ने भी अपना आंदोलन और तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है आगामी 12 अगस्त 2024 को राजधानी जयपुर के लिए पैदल कुच करने के लिए लोगो से जन संपर्क करना चालू कर दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पैदल मार्च में शामिल होकर सरकार और नेताओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का निर्णय किया है धरने पर बैठे लोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक डॉक्टर नहीं लगेगा हम चैन से नहीं बैठेंगे हमारा धरना प्रदर्शन चालू रहेगा और ...

हर घर ई साक्षर योजना के अंतर्गत वितरित किया गया डेस्कटॉप कंप्यूटर

चित्र
 हर घर ई साक्षर योजना के अंतर्गत वितरित किया गया डेस्कटॉप कंप्यूटर  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी डिजिटल भारत के मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर ई साक्षर योजना के अंतर्गत पट्टी नगर स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत डोएप पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्राओं को डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित किया गया। डेस्कटॉप कंप्यूटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर आई।     कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण के साथ हुआ । उसके बाद आए हुए अतिथियों के द्वारा एक वर्षीय कंप्यूटर पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थी संदीप कुमार, सक्षम, अर्पित, प्रिंस ,पवन ,ओम तिवारी, शिवानी पटेल, प्रियंका यादव, दिवाकर यादव तथा अमन को डेस्कटॉप प्रदान किया गया। संस्थान के निर्देशक दीपक वर्मा ने बताया कि भारत सरकार की यह योजना विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है । तकनीकी रूप से दक्ष होने पर विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम को कवि मनोज यादव तथा पत्रकार रोहित जायसवाल ने ...

टेली लॉ कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

चित्र
 टेली लॉ कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न सुभाष तिवारी लखनऊ जौनपुर न्याय विभाग तथा सीएससी टेली लॉ की ओर से सीएससी एकेडमी साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी मियापुर जौनपुर में ब्लाक स्तरीय कानूनी जागरूकता और कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें हमारा संविधान हमारा सम्मान अभियान के साथ-साथ पंचप्रण तथा ई कोर्ट से संबंधित जानकारी और नए कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया।     सीएससी टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टेली लॉ एक जरूरी प्रयास जो संयुक्त रूप से न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय और सी0एस0सी0 ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के सहयोग से सभी सी0एस0 सी0 सेंटरों के माध्यम से चलाया जा रहा है। जहां पर आप जनमानस की कानूनी समस्याओं का समाधान विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा डिजिटल माध्यम यानी मोबाइल फोन या वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पाया जा सकता है। सी0एस0सी0 सेंटरों पर पंजीकरण पूर्णतय: नि:शुल्क है। प्रोजेक्ट टेली लॉ समाज के कमजोर व्यक्तियों को एक ऐसा अवसर प्रदान करता है जहां पर एक ही छत के नीचे वह अपनी विधिक समस्या...

राज्यपाल ने शोक संवेदना व्यक्त की

 राज्यपाल ने शोक संवेदना व्यक्त की उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने वर्षों तक साथ रहे सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व गहरा दुख प्रकट किया है।

जयपुर जन स्वास्थ अभियान्त्रिकी विभाग के सहायक अभियंता व कर्चारियो के द्वारा मुख्यमन्त्री की मुहिम एक वृक्ष माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया

चित्र
जयपुर जन स्वास्थ अभियान्त्रिकी विभाग के सहायक अभियंता व कर्चारियो के द्वारा मुख्यमन्त्री की मुहिम एक वृक्ष माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया गये ।मेजरदीन (सहायक अभियंता)मेजरदीन (सहायक अभियंता) शैलेश शर्मा ,बाबर ख़ान ,ज्ञानेंद्र सिंह ,पूनम कंवर, लक्ष्मण शर्मा,अजीत सिंह,महावीर सिंह ,राजेंद्र सिंह , राहुल । शैलेश शर्मा ,ज्ञानेंद्र सिंह ,पूनम कंवर, लक्ष्मण शर्मा,अजीत सिंह,राधा ,महावीर सिंह ,राजेंद्र सिंह ,जय प्रताप राहुल सिंह तंवर।

उदयपुर में विराजित सभी साधु-साध्वी भगवंतों का मिलेगा सान्निध

चित्र
 - उदयपुर में विराजित सभी साधु-साध्वी भगवंतों का मिलेगा सान्निध उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की।   नाहर ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर महासभा उदयपुर, श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संग मालदास स्ट्रीट एवं अद्भुतजी तीर्थ भक्त मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 9 अगस्त सुबह 9.30 बजे आचार्य रत्नदेव सूरि की प्रेरणा से उदयपुर के इतिहास में प्रथम बार सकल मूर्तिपूजक संघों द्वारा उदयपुर में विराजित सभी साधु साध्वी भगवंतों के सानिध्य में हाथीपोल जैन धर्मशाला से गाजे-बाजे के साथ 125 किलो का लड्डू अद्भुत तीर्थ भक्त मंडल...

विश्व हिंदू परिषद ने कहा - बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए- क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम

चित्र
 विश्व हिंदू परिषद ने कहा - बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए- क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विश्व हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री राजाराम ने कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था सर्वथा प्रभावित हो चुकी है।इस अराजक स्थिति में वहां के अतिवादी जिहादी तत्वों में हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने यह बात गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र मे विश्व हिंदू परिषद उदयपुर महानगर की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। राजाराम ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंदू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानो, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूरे बांग्लादेश में हर जिले में यह वीभत्स कुकृत्य होने की सूचना है। मंदिरों को भारी क्षति पहुंचाई गई है। बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो इनकी हिंसा व आतं...

बीकानेर से श्री दिनेश ओझा पुन: प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

चित्र
- विप्र फाउंडेशन बीकानेर ज़ोन वन.बी.(युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री दायित्व की घोषणा !! - बीकानेर से श्री दिनेश ओझा पुन: प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत !! बीकानेर 8 अगस्त 2024 - विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी स्वीकृति एवं ज़ोन प्रभारी भँवर पुरोहित के अनुमोदन से प्रदेश कार्यकारिणी में बीकानेर ज़ोन वन.बी.की युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव से सक्रिय व संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए श्री सुनील मिश्रा (सरदारशहर) को प्रदेशाध्यक्ष एवं श्री दिनेश ओझा (बीकानेर) को प्रदेश संगठन महामंत्री दायित्व के लिए आगामी दो वर्षीय संगठनात्मक कार्ययोजना के लिए विधिवत घोषणा कर आगामी दिनों में युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के विस्तार हेतु निर्देशित किया !! दिनेश ओझा पूर्व में विप्र फ़ाउंडेशन के अनेकानेक दायित्वों को बखूबी से निभाएँ है इसी क्रम में पुन: प्रदेश संगठन महामंत्री दायित्व पर मनोयन किया गया है !! राष्ट्रीय सरंक्षक विधायक ताराचंद सारस्वत (श्री डूँगरगढ़), जेठानंद व्यास (विधा...

एक पेड़ मां के नाम

चित्र
 एक पेड़ मां के नाम       आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के प्रयासों से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जनहितैषी संस्था , सिरोही, नीमकाथाना के संस्थापक श्री अनिल कुमार कस्वा के द्वारा 60 निःशुल्क छायादार पौधे विद्यालय को वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध करवाएं गये जिन्हें राष्ट्रीय जनचेतना मंच के अध्यक्ष श्री मदनलाल जी भावरियां के करकमलों द्वारा विद्यालय परिसर में लगाए गए । श्री भावरियां जी ने इस अवसर पर सभी को संदेश दिया कि अगर धरती को बचाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। बच्चों को अमृता देवी की कहानी के माध्यम से समझाया कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए उसने अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने श्री भावरियां जी व श्री अनिल कुमार जी कस्वा का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।

पुलिस की मदद से विक्षिप्त महिला पहुंची अपने परिजन के पास

चित्र
 पुलिस की मदद से विक्षिप्त महिला पहुंची अपने परिजन के पास सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ अंतू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह एवम गड़वारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया के सूजबूझ से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पहुंची अपने परिवार वालों के पास, दरसल कल देर शाम विद्युत विभाग के एसएसओ चंदन मिश्रा के घर के पास मिली थी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला जिसको चंदन मिश्रा ने अपने घर ले आए और तत्काल पुलिस को दी थी सूचना साथ ही हमारे द्वारा इसकी प्रमुखता से चलाई गई थी खबर, जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल गड़वारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया, सिपाही संदीप यादव एसएसओ चंदन मिश्रा के घर पहुंचकर महिला के बारे जांच पड़ताल में जुटे तो देर रात महिला के परिवार वालों का चला पता जो की पट्टी इलाके में था, जिसके बाद गड़वारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया, सिपाही संदीप यादव और एसएसओ चंदन मिश्रा के द्वारा ले जाकर परिवार वालों से मिलाया गया, लोग कर रहे सराहना। अंतू क्षेत्र के आसापुर मिश्रान, महामदापुर के बीच का मामला।