पट्टी ढकवा मोड़ पर सुलभ शौचालय ना होने से बढ़ी परेशानी*

*पट्टी ढकवा मोड़ पर सुलभ शौचालय ना होने से बढ़ी परेशानी* सुभाष तिवारी लखनऊ *पट्टी। जन समस्या की खबर* नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के नारे के साथ भले ही सरकार जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही हो लेकिन पट्टी नगर पंचायत के ढकवा मोड़ पर सुलभ शौचालय ना होने से जहां नगर वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं राहगीरों तथा अन्य लोगों को भी काफी परेशानी होती है। पट्टी नगर स्थित ढकवा मोड काफी भीड़-भाड़ का इलाका है । यहां पर प्रतापगढ़, चांदा बाजार, ढकवा तथा बंधवा बाजार के लिए बसें मिलती हैं। यहां पर यात्री रुकते हैं या तो उन्हें सुलभ शौचालय ना होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पट्टी में कोतवाली तथा तहसील के पास एक सुलभ शौचालय बना हुआ है उसके अलावा एक रायपुर रोड स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सुलभ शौचालय है लेकिन ढकवा मोड पर सुलभ शौचालय ना होने लोग परेशान हो जाते हैं । पट्टी नगर के रहने वाले,पूर्व भोला सिंह,रोहित सिंह, योगेश सिंह, राम निहोर यादव,रामकरण यादव आदि का कहना है कि यहां पर सुलभ शौचालय न बनने से महिलाओं के सा...