संदेश

जुलाई 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पट्टी ढकवा मोड़ पर सुलभ शौचालय ना होने से बढ़ी परेशानी*

चित्र
 *पट्टी ढकवा मोड़ पर सुलभ शौचालय ना होने से बढ़ी परेशानी* सुभाष तिवारी लखनऊ   *पट्टी। जन समस्या की खबर* नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के नारे के साथ भले ही सरकार जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही हो लेकिन पट्टी नगर पंचायत के ढकवा मोड़ पर सुलभ शौचालय ना होने से जहां नगर वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं राहगीरों तथा अन्य लोगों को भी काफी परेशानी होती है।  पट्टी नगर स्थित ढकवा मोड काफी भीड़-भाड़ का इलाका है । यहां पर प्रतापगढ़, चांदा बाजार, ढकवा तथा बंधवा बाजार के लिए बसें मिलती हैं। यहां पर यात्री रुकते हैं या तो उन्हें सुलभ शौचालय ना होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पट्टी में कोतवाली तथा तहसील के पास एक सुलभ शौचालय बना हुआ है उसके अलावा एक रायपुर रोड स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सुलभ शौचालय है लेकिन ढकवा मोड पर सुलभ शौचालय ना होने लोग परेशान हो जाते हैं । पट्टी नगर के रहने वाले,पूर्व भोला सिंह,रोहित सिंह, योगेश सिंह, राम निहोर यादव,रामकरण यादव आदि का कहना है कि यहां पर सुलभ शौचालय न बनने से महिलाओं के सा...

प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह कल।

चित्र
 सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह कल। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी बुधवार को लेंगे शपथ। सूबे के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' होंगे शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला शपथ ग्रहण समारोह में करेंगी शिरकत। जिले के जनप्रतिनिधि और बड़े नेता शपथ ग्रहण में रहेंगे मौजूद। प्रातः 11 बजे से हादीहाल में होगा शपथ ग्रहण। जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश सिंह ने प्रतापगढ़ प्रेस क्लब की किया था स्थापना। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्र ने दी जानकारी।

यदि इस सेवा संगठन को कभी विधिक जागरूकता एवम जरूरतमंदों के लिए सरकारी सुविधाओं की जानकारी

चित्र
 यदि इस सेवा संगठन को कभी विधिक जागरूकता एवम जरूरतमंदों के लिए सरकारी सुविधाओं की जानकारी एवम अपराधियों के विरुद्ध प्रतिकार हेतु प्राथमिक विधिक प्रयास हेतु उपाय की आवश्यकता हो तो ऐसी दशा में किसी भी माह के दूसरे और चौथे शनिवार अथवा किसी भी रविवार को जागरूकता शिविर रखकर हमे 7 दिवस पहले सूचित कर सकते है हम हमारी सेवाएं और जन सामान्य के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवा सकते है और कई सारे व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान के उपाय भी बता सकते है। जय जय श्री कृष्ण जय जय श्री राम

सिहोट बड़ी में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया।* मंगलवार राउमावि सिहोट बड़ी में प्रिंसिपल रश्मि दाधीच के निर्देशन में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया इस वर्ष की थीम 'एक ऐसी दुनिया को इमेजिंग करे जहां हम सभी आठ अरब लोगों का फ्यूचर एक्सपेक्टेशन ओर पोटेन्सियल से भरपूर हो ' को मध्यनजर रखते हुए इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने एक कार्यशाला का आयोजन करवाया जिसमें वाइस प्रिंसिपल कपिल शर्मा ने बताया कि विश्व जनसंख्या के लिंगानुपात को बनाए रखते हुए प्राकृतिक संसाधनों कि सुरक्षा और देखभाल के लिए जन-जागरूकता अभियान की विशेष आवश्यकता है। इस मौके पर स्काउट मास्टर मनोज कुमार व लालचंद शर्मा सहित व्याख्याता सोहनी कुमारी लक्ष्मण राम ने भी विचार व्यक्त किए।

विधायक मोदी ने नये सब स्टेशन जीएसएस एवं क्षेत्र में 3 सड़कों का शिलान्यास किया

चित्र
 विधायक मोदी ने नये सब स्टेशन जीएसएस एवं क्षेत्र में 3 सड़कों का शिलान्यास किया पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के कर कमलों द्वारा 3 सड़कों का शिलान्यास किया गया। सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी को साफा व माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मोदी ने बताया कि छाजा की नांगल, अहीरो की ढाणी से हरिपुरा मोड़ तक, जिसकी लम्बाई 1 कि.मी. 45 लाख रूपये की लागत से बनेगी, हसामपुर लादी का बास सड़क से बक्सीपुरा जिसकी लम्बाई 1.50 कि.मी. 50 लाख रूपये की लागत से बनेगी और रायपुर पाटन सड़क से नानगवास वाया नारदा सड़क नवीनीकरण जिसकी लम्बाई 3.00 किमी 90 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इन सभी सड़कों की मरम्मत 5 साल होगी। इन सभी सड़कों में जहां बारिश का पानी भरता है वहां सी.सी. सड़क और शेष सड़क डामर से बनेगी। इन सड़को निर्माण कार्य 8 माह में हो जाऐगा। इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन में आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।विधायक मोदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नह...

प्रतापगढ़ भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर हुई मौत 5 घायल।

प्रतापगढ़ भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर हुई मौत 5 घायल। सुभाष तिवारी  प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनगंज बाजार के पास विक्रमपुर मोड़ के पास टैंकर टेम्पो पर पलटा, टेम्पो में बैठे 14 लोगों में से 9 लोगो की मौके पर हुई मौत बाकी लोग हुए गंभीर रूप से घायल। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदत से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया जिला अस्पताल, आज दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट के आस पास हुआ भीसड़ सड़क हादसा, घटना स्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने मुख्य मंत्री राहत कोस से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता देने की किए घोषणा।