संदेश

मार्च 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान आवासन मंडल की कॉलोनीयों में विगत माह से हवा फेंकते नल और गर्मी में पानी को तरसती जनता

चित्र
 राजस्थान आवासन मंडल की कॉलोनीयों में विगत माह से हवा फेंकते नल और गर्मी में पानी को तरसती जनता -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर-3 में विगत माह से ही पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही है। सिर्फ नल और बिजली के बिलों में वृद्धि हो रही है। कॉलोनी में 10 मिनिट से ज्यादा पानी अंतिम छोर पर नहीं आ रहा है? कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और ना ही कोई समाधान है? अनावश्यक समस्या समाधान के बजाय, खुद की त्रुटि को छिपाने की असफल कोशिश की जाती हैं??  कोई भी सप्लाई की समयावधि निर्धारित नहीं है?  हमेशा नये कनेक्शन कराने पर जोर दिया जाता है?? बेहद शर्मनाक हरकत बयान की जाती हैं  ?? इन सभी का कमिशन होता है। लाइनों की समय पर सफाई क्यों नहीं की जाती है।  टैंकर माफिया सक्रिय किया जाता है? इतने जनता पर वसूली अधिकारी क्यों थोप रखे हैं। इनका काम संतोष जनक नहीं है?सभी उत्तरदायी, क्या जिम्मेदार शासन, प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर पानी सप्लाई सुचारु व्यबस्था देंगे। जनता पानी की बूंद बूंद को तरस रही है?

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड साहिब गार्डन बराला फार्म हाउस पर योगाभ्यास किया। इसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश महेरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्ति रीडर, राम अवतार, करणी सिंह पालावत उपस्थित रहे एवं योगाभ्यास किया। इस दौरान महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में महिलाओं ने भी अभ्यास किया।

बदलते परिवेश में महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान समाज को सोच बदलनी होगी :डॉ मंजू न्यायालय परिसर में मनाया महिला दिवस महिला अधिवक्ताओं का सम्मान किया

चित्र
 बदलते परिवेश में महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान समाज को सोच बदलनी होगी :डॉ मंजू न्यायालय परिसर में मनाया महिला दिवस महिला अधिवक्ताओं का सम्मान किया उदयपुर जनतंत्र की आवाज । महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारीता मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर  डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि बदलते परिवेश में और सम्मान में बदलती धारणाओं के बीच महिलाओ को सम्मान एवं समानता देनी होंगी और पुरुष प्रधान समाज को महिलाओ के प्रति सोच बदलनी पड़ेगी। डॉ मंजू बाघमार बुधवार को उदयपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित बेटी राष्ट्र का सम्मान संगोष्ठी को संबोधित कर रही थी। डॉ मंजू ने कहा कि आज कल न्यायालय द्वारा बच्चियों एवं महिलाओ को तुरंत न्याय दिया जा रहा जिसमे समाज में अच्छा मैसेज जा रहा हैं। बार एसोसिएशन उदयपुर एवं अधिवक्ता परिषद उदयपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में  बार सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में  ’’बेटी राष्ट का सम्मान’’ संगोष्ठी आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ. मंजू  बाघमार महिला एवं बाल विकास...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के  तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हर्षिता गुप्ता ने  मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता हर्षिता गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण एवं विकारों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है ताकि सभी तक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पहुंचाई जा सके। मुख्य वक्ता ने पॉजिटिव एटीट्यूड को बनाए रखने के लिए डिप्रेशन और एंजायटी से किस प्रकार से बचा जा सकता है इस बाबत विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद...

तीन महिलाओं को धमकाने वाला आरोपी साइबर क्राइम पुलिस की गिरफ्त में

चित्र
 तीन महिलाओं को धमकाने वाला आरोपी साइबर क्राइम पुलिस की गिरफ्त में  राजसमंद / पुष्पा सोनी   राजसमंद जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को धमकाने और बदनाम करने की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिलाओं की सहमति के बिना उनकी फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी थी।   जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारिख के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी सरोज बेवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, तीनों पीड़ित महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें सोशल मीडिया पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। जब उन्होंने उसकी मित्रता स्वीकार करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उनकी तस्वीरों को एडिट कर अपमानजनक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और समाज में उनकी छवि धूमिल करेगा।   पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी ...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 68वीं बैठक आयोजित* *हिंदी के प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जन्म जयंती भी मनाई

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 68वीं बैठक आयोजित* *हिंदी के प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जन्म जयंती भी मनाई * *रेलवे बोर्ड की व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना के विजेताओं को किया सम्मानित*  उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में बुधवार दिनांक 26.03.2025 को श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक उपरे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 68वीं बैठक आयोजित की गई।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि  किरण के अनुसार क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई । बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।  बैठक के आंरभ में अध्यक्ष महोदय द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जन्मी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उनके जीवन परिचय के साथ ही उनकी प्रसिद्ध कविता “मेरा मिटने का अधिकार” का व...

बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

चित्र
 बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित   - ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, धार्मिक व समाजसेवी कार्याे, साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए बागपत के विपुल जैन को मिला इंटरनेशनल अवार्ड डीपीआईएएफ 2025  - विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों, गुरूजनों सहित उन सभी शुभचिंतकों व सहयोगियों को दिया जिन्होंने उनको नेक कार्याे को करने के लिए जागरूक किया और हर कदम पर उनका साथ दिया नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। विपुल जैन को दुबई के प्रमुख समाजसेवी, शीर्ष बिजनसमेन एनएबीडी अल ऐमरेट के चेयरमैन व एएनपीएम के सीईओ डाक्टर कबीर केवी द्वारा शॉल व पटका ओढाकर व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि विपुल जैन को यह अवार्ड उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, धार्मिक व समाजसेवी कार्याे, साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्...

पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से पार्सल बुक करवाना और ट्रेस करना आसान* *उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू*

चित्र
 *पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से पार्सल बुक करवाना और ट्रेस करना आसान* *उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू* रेल के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान (पार्सल) भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देष्य से उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) की सुविधा उपलब्ध है। पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ग्राहकों को अपना सामान बुक करवाने में सहूलियत हो रही है साथ ही इस सिस्टम प्राप्त होने वाले मैसेज के माध्यम से उनको अपने सामान की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती रहती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशानुसार रेल उपभोक्ताओं को सभी क्षेत्रों में बेहतर और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की जा रही है। रेल के माध्यम से सामान (पार्सल) भेजने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सामान बुक करवाना बहुत ही आसान औ...

वैज्ञानिक आधार और सांस्कृतिक महत्व की तिथि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा -तीन दिवसीय आयोजन 28 मार्च से - 30 मार्च को उदयपुर में भव्य आयोजन, गूंजेगा मंगलाचार

चित्र
 -वैज्ञानिक आधार और सांस्कृतिक महत्व की तिथि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा  -तीन दिवसीय आयोजन 28 मार्च से - 30 मार्च को उदयपुर में भव्य आयोजन, गूंजेगा मंगलाचार   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ब्रह्मपुराण में उल्लेख है, *"चैत्रमासे जगदब्रह्मा ससर्ज पृथमेहनि। शुक्ल पक्षे समग्रन्तु तदा सूर्याेदये गति।।"* अर्थात, ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को की और इसी दिन मानव की उत्पत्ति हुई। महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने भी इस तिथि को आधार मानकर प्रथम भारतीय पंचांग की रचना की, जिसमें दिन, महीना और वर्ष की गणना की गई। यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि माना गया है।  यह बात भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संरक्षक रमेश शुक्ल ने बुधवार को यहां होटल हिस्टोरिया रॉयल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने भारतीय कालगणना के महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय नववर्ष वैज्ञानिक और सार्वभौमिक उत्सव है, क्योंकि इसकी गणना पृथ्वी के सभी स्थानों पर समान रहती है। उन्होंने बताया कि भारतीय कालगणना अन्य कैलेंडरों की तुलना में अधि...

राजस्थान में 2009-2014 के मुकाबले 2014-2024 में औसतन प्रति वर्ष दुगनी रेल लाइने डाली गई*

चित्र
 *राजस्थान में 2009-2014 के मुकाबले 2014-2024 में औसतन प्रति वर्ष दुगनी रेल लाइने डाली गई*  *माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में माननीय सांसद के प्रश्न के सम्बंध में जानकारी प्रदान की* लोकसभा सत्र के दौरान माननीय सांसद श्री हरीश चंद्र मीना द्वारा राजस्थान में रेल परियोजनाओं के निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर किए गए प्रश्न के सम्बंध में माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान में वर्ष 2009-2014 के बीच 798 किलोमीटर नई रेलवे ट्रैक कमीशन की गई जो कि औसतन 159.6 किलोमीटर प्रतिवर्ष थी जबकि वर्ष 2014-2024 के मध्य  3,742 किलोमीटर नई रेलवे ट्रैक कमीशन की गई जो कि औसतन 374.2 किलोमीटर प्रतिवर्ष ( दोगुने से ज्यादा) है। महत्वपूर्ण परियोजनाएं जो स्वीकृत हैं और पूर्ण/ आंशिक रूप से राजस्थान राज्य में पड़ती है , उनका विवरण निम्नानुसार है:  1. तिरंगा हिल- अंबाजी -आबू रोड नई लाइन 116.65 किलोमीटर 2. नीमच- बड़ी सादड़ी नई लाइन 46.28  किलोमीटर 3. रींगस-...

जयपुर निवारू रोड आनंद मार्केट में नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन के द्वारा गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। "

चित्र
 जयपुर निवारू रोड आनंद मार्केट में नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन के द्वारा गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। " गीत गाओ गणगौर के" की थीम पर महिलाओं ने राजस्थानी गीत ""इसर जी म्हरा जयपुर जाजोजी ",उचो चावरो चौखूटू "जैसे गीतों पर गीत गाए व सांस्कृतिक नृत्य भी किया। चेतना की शादी की पहेली गणगौर के बिंदोरा निकाला और सभी गणमान्य एवं विशिष्ट महिलाओ  न उसे आशीर्वाद दिया स्वागतकर्ता मंजू गुप्ता ने सभी महिलाओं को सुहाग पिटारा देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर  मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड), हर्षा गुप्ता, चेतना गुप्ता,डॉ सुरभि सिंह, प्रभा शर्मा, अर्चना शर्मा, अनुराधा शर्मा, पूजा सैन, निरोज सैनी आदि महिलाएं उपस्थित रही।