राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*




 विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के  तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हर्षिता गुप्ता ने  मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता हर्षिता गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण एवं विकारों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है ताकि सभी तक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पहुंचाई जा सके। मुख्य वक्ता ने पॉजिटिव एटीट्यूड को बनाए रखने के लिए डिप्रेशन और एंजायटी से किस प्रकार से बचा जा सकता है इस बाबत विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुले मन से चर्चा करने एवं डिप्रेशन से  गुजर रहे  व्यक्तियों को मानसिक रूप से सहारा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय सदस्य एवं महाविद्यालय छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला