राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित
हुई जिसमें राजस्थान ने 22 मे प्रतियोगिताओं पर कब्जा किया। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर व श्रीमती सुमन चौधरी दल नेत्री मंडल जयपुर के निर्देशन में सीकर जिले के दल में भाग लिया जिनमें से स्किलो रामा एथेनिक शो तथा कैंप क्राफ्ट सिगनलिंग फूड प्लाजा प्रतियोगिताओं में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा की गाइड ने प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल की । जंबूरी समापन के बाद स्कूल लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से गाइड कैप्टन प्रेम पावड़िया के नेतृत्व में जया, मानवी, रेखा शर्मा, रिया ,कृष्णा, सोनू कुमारी, रश्मि दाधीच ने सहभागिता कर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने गाइड को संपूर्ण भारत में परचम लहराने की सराहना की तथा भविष्य में आगे बढ़ाने की बात कही गाइड कैप्टन श्रीमती प्रेम पावड़िया ने जंबूरी में विद्यालय दल के द्वारा की गई गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रवीण। पंघाल द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें