राजलदेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के तहत एक ट्रक से 4 79 किलो डोडा पोस्त जब्त****
*राजलदेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के तहत एक ट्रक से 4 79 किलो डोडा पोस्त जब्त****
राजलदेसर पुलिस ने देर रात्रि को एक नाकाबंदी के दौरान ट्रक से 479 किलो डोडा पोस्त जप्त किया है।
पुलिस ने इस मामले में दो झालावाड़ के तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जप्त किया गया । जप्त किया किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। राजलदेसर के सी आई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे , अभियान के तहत नेशनल हाईवे 11 सुखसागर होटल के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका गया , जिसमें तलाशी लेने पर ट्रक से 479 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने 27 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी माया खेड़ी झालावाड़ और 29 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र उदय राम लोहार निवासी खोखरिया, झालावाड़ को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह डोडा पोस्त झालावाड़ से पंजाब ले जाया जा रहा था । और राजलदेसर पुलिस और रतनगढ़ पुलिस के संयुक्त कार्यवाही के तहत अनुसंधान जारी है।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया::राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें