पाटन के स्काउट ने राष्ट्रीय जंबूरी में फहराया परचम. लखनऊ 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में महात्मा गांधी
पाटन के स्काउट ने राष्ट्रीय जंबूरी में फहराया परचम. लखनऊ 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में महात्मा गांधी
राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल स्थानीय संघ पाटन के छात्रों ने LT श्री कैलाश चंद यादव के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर सिगनलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इतना ही नहीं इसी विद्यालय के छात्रों ने गत वर्ष आयोजित तमिलनाडु में राष्ट्रीय जंबूरी में भी सिगनलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था स्काउट मास्टर प्रकाश चंद गुर्जर के नेतृत्व में इन बच्चों ने जंबूरी में भाग लिया संस्था प्रधान श्री प्रकाश चंद मीणा एवं सचिव महेश कुमार योगी ने बताया कि इन बच्चों ने इस स्काउट जंबूरी में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को सर्वोच्च अवार्ड दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया संपूर्ण भारत में राजस्थान सभी गतिविधियों में प्रथम स्थान पर रहे इस जंबूरी में विद्यालय के स्काउट विकास यादव दीपांशु यादव कृष्ण गुर्जर मयंक यादव मनदीप गुर्जर सुरेश गुर्जर सोनू जांगिड़ की इशांत यादव आदि ने भाग लिया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें