*19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में परचम लहराकर लोटे आदर्श विद्या निकेतन के स्काउटों का किया सम्मान*

 *19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में परचम लहराकर लोटे आदर्श विद्या निकेतन के स्काउटों का किया सम्मान* 


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित हुई। जिसमे राजस्थान ने 22 में प्रतियोगिताओं पर कब्जा किया। सीकर जिले से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर एवं उप दल नेता जयपुर मंडल, सुमन चौधरी अभिनेत्री जयपुर मंडल के नेतृत्व में सीकर जिले के जलने भाग लिया जिनमें से स्किल ओ रामा, एथेनिक शो तथा कैंप क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउटों ने प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल की ।जंबूरी के समापन के बाद घर लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से स्काउट मास्टर व जिला जंबूरी प्रभारी अलिताब धोबी के नेतृत्व में आकाश शर्मा, मोहम्मद फरहान निकित कुमार ,विनीत, प्रतीक, विष्णु आशीष कुमावत, दीपक मील व रामपाल सिंह ने सहभागिता कर विद्यालय व गांव का नाम  रोशन  किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक  सुल्तान सिंह  मील व सरपंच  शिवपाल सिंह मील के द्वारा समस्त जंबूरी दल का माला पहनाकर वह मोमेंटो  देकर सम्मान किया। साथ ही मंडल के सहायक गतिविधि प्रभारी  इरशाद व प्रदर्शनी सहयोगी आदिल खान का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर सरपंच  शिवपाल सिंह मील ने विद्यालय में संचालित स्काउट गतिविधियों की सराहना की तथा भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ने की बात कही। अलिताब धोबी ने जंबूरी मे विद्यालय दल के द्वारा की गई गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया साथ ही   इरशाद ने जंबूरी में विद्यालय के प्रदर्शन के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार मील ने किया इस अवसर पर दीपक मील, संदीप कुमार डमोलिया, राजकुमार ,बसंत कुमार शर्मा,  सीता ,अंशु ,सरला, प्रियंका जाखड़ प्रियंका मील, सरोज देवी, रवि कुमार व गांव के अनेक गणमान्य लोग व पूरा विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट,मुकेश कुमार जैमन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सीकर, बाबूलाल गुर्जर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर व अध्यक्ष जिला परिषद सीकर, रामचंद्र सिंह बगड़िया

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर, विक्रम सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर ने पूरे दल को बधाई दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई