नीमकाथाना बार संघ संगठन का पेन डाउन हड़ताल जारी****

 *नीमकाथाना बार संघ संगठन का पेन डाउन हड़ताल जारी****


सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला मुख्यालय हटाए जाने के बाद नीम का थाना की बार एसोसिएशन द्वारा हर माह की 1 तारीख व 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल करती आ रही है। 

ठीक वैसा ही आज भी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया की नीम का थाना का कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए यहां कुठाराघात हो रहा है ।

एक मात्र नीमकाथाना बार एसोसिएशन का संगठन ही है।जो जब से जिला मुख्यालय नीमकाथाना और सीकर  संभाग हटाया है, जब से हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है और जारी रहेगा। 

जयपुर में बैठी गूंगी बेरी सरकार को कभी तो हमारी आवाज सुनेगी। 

रिपोर्टर::वॉइस ऑफ़ मीडिया::राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई