राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


*

आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के तहत व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने एचआईवी(एड्स) के प्रति जागरूकता संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित जीवन शैली, स्वास्थ्य जागरूकता तथा एचआईवी/एड्स की रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों ने सामाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाँ. अलका त्रिपाठी, डॉ.सुमन ढाका, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजनाएं इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमारी, महेश कुमार कुमावत इत्यादि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई