बच्चों ने बनाई पेंटिंग, प्रदर्शनी में कलाकृति देख भाव-विभोर हुए शहरवासी


 बच्चों ने बनाई पेंटिंग, प्रदर्शनी में कलाकृति देख भाव-विभोर हुए शहरवासी


शहर के शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित मंगल कलश गार्डन में अनूठी कला प्रदर्शनी का आयोजन


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। शहर के शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित मंगल कलश गार्डन में अनूठी कला प्रदर्शनी शहरवासियों को आश्चर्यचकित कर रही है। यहां बच्चों की बनाई हुई 1000 से अधिक पेंटिंग सजाई गई है जो बच्चों ने खुद ही तैयार की है। बच्चों की कलाकारी देखकर खुद उनके परिवारजन और शहरवासी मुक्त कंठ से तारीफ कर रहे है। 

कनहब आर्ट स्टूडियो की किंजल ने बताया कि पिछले कई सालों से बच्चों को आधुनिक तकनीक से तैयार पेंिटग बनाना सीखा रही है। इसका मकसद बालपन में ही बच्चों में रंगों और जीवन की उमंगों के प्रति आकर्षण पैदा करना है। एक प्रदर्शनी में कक्षा एक से लगाकर 12 वीं तक के बच्चे द्वारा तैयारी की गई पेंटिंग शामिल है जो उन्होंने स्कूल से समय निकालकर बनाया है। किंजल का कहना है कि खास बात ये है कि बच्चे रोजाना 2 घंटे की क्लास में नियमित सीखकर विभिन्न कलाकृतियों को बनाया है। जिसमें शामिल कलाकृतियां उनकी पसंद के हिसाब से शुमार है। वे बताती है कि जैसे बच्चा भगवान की तरफ आकर्षित होता है तो उन्होंने राधाकृष्ण, श्रीनाथजी, बालाजी और अन्य देवी-देवताओं की पेंटिंग बनाई है। इसके अलावा भी एमडी कटआउट, सेल्फ पोट्रेट, फेवरेट कार्टून आदि बनाए है। इस प्रदर्शनी का मकसद बच्चों में उत्साह बनाए रखना और कला के प्रति और उनको जागरूक करना। 


गजब की कलाकारी, देखकर शहरवासी हुए भाव-विभोर


मंगल कलश में लगाई गई प्रदर्शनी बच्चों के माता-पिता के अलावा शहरवासियों को भाव-विभोर कर रही हैं। साथ ही पेंटिंग में बच्चों ने अपनी कला के विभिन्न रंगों को उकेरा है जहां प्रकृति की सुंदरता, मनुष्य की सोच, आध्यात्म, सामाजिक समस्याओं आदि विषयों पर कलाकारी बनाई है। कनहब आर्ट स्टूडियो की किंजल ने बताया कि बच्चे सोमवार से शुक्रवार रोजाना दो घंटे पेंटिंग की नियमति क्लासों में हिस्सा लेते है। इस दौरान वे लाइन ड्रॉइंग से लेकर कलरिंग का बारिक काम और रेजिन आर्ट, लेकवर्ड वर्क, ऑइल पेंटिंग, चारकोल ड्रॉइंग, सेल्फ पोट्रेट, एमडी कटआउट आदि का प्रशिक्षण लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई