ओंकारेश्वर गौशाला में सेवा कार्यक्रम विधायक सुभाष मील के जन्मदिन पर ग्रामीणों ने किया सामूहिक गुड़ वितरण महिलाओं, युवाओं और गौसेवकों की बड़ी भागीदारी,

 ओंकारेश्वर गौशाला में सेवा कार्यक्रम


विधायक सुभाष मील के जन्मदिन पर ग्रामीणों ने किया सामूहिक गुड़ वितरण


महिलाओं, युवाओं और गौसेवकों की बड़ी भागीदारी, 




पूरे परिसर में भक्ति और सद्भाव का माहौल



चौमू.ग्राम सिंगोद खुर्द स्थित ओंकारेश्वर गौशाला में रविवार को खंडेला विधायक सुभाष मील के जन्मदिवस पर विशेष सेवा एवं सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा कार्य में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने हिस्सा लेते हुए गौवंश को गुड़ खिलाया तथा विधायक के दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही गौशाला परिसर में श्रद्धा से भरा माहौल दिखाई दिया। सभी आयु वर्ग के लोग हाथों में गुड़ लेकर गौवंश को खिला रहे थे। कई महिलाएँ सेवा कार्य में विशेष रूप से सक्रिय रहीं। गौशाला प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों का स्वागत किया गया।


सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी गोपाल यादव ने किया.


कार्यक्रम का नेतृत्व सरगोठ निवासी समाजसेवी भामाशाह गोपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्य करना समाज में सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा—

“गौसेवा भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता और समर्पण दोनों बढ़ते हैं।”


ग्रामीण बोले— विधायक मील कर रहे हैं विकास की गंगा प्रवाहित.


गांव के कई वरिष्ठ ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सुभाष मील ने क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति दी है।

पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़े कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि “विधायक मील ने खंडेला क्षेत्र में वह काम किए हैं, जिनकी लोगों को वर्षों से प्रतीक्षा थी।”



---


“गौशाला में सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं” — गोपाल यादव.


सामूहिक सेवा से समाज में एकता बढ़ती है युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही ग्रामीणों ने गुड़ वितरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

महिला समूहों ने भी सेवा कार्य में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई

गौशाला परिसर में रहा भक्तिमय माहौल

कई युवाओं ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर सेवा कार्यक्रम में भाग लिया


---


ग्रामीणों ने दी विधायक को शुभकामनाएँ.


कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक सुभाष मील को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।

साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में क्षेत्रीय विकास और तेज गति से आगे बढ़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई