जयपुर के सबसे बड़े वृद्धाश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब🌹 विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ श्री गोपाल महायज्ञ में 51 जोड़ों ने दी आहुति
जयपुर के सबसे बड़े वृद्धाश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब🌹👏🌹 विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ 👏👏 श्री गोपाल महायज्ञ में 51 जोड़ों ने दी आहुति 🌹👏
जयपुर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में अष्टम दिवसीय आयोजन श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ एवं श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज श्री श्री 1008 अवधेशाचार्य जी महाराज श्री श्री 1008 अच्युतम कृष्ण दास जी महाराज कदम डूंगरी सोनिया दीदी पाबूजी के परम भक्त सुरेंद्र सिंह राठौड़ के पावन सानिध्य में हुआ सूर्यनारायण फाउंडेशन के संस्थापक भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास यज्ञआचार्य पंडित विष्णु शास्त्री पंडित राघव शास्त्री के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें 51 जोड़ों ने आहुति दी आसपास की जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को वस्त्र वितरण किए गए कैलाश जी जोधपुरी पार्टी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर भंवर सिंह शेखावत नरपत सिंह बलदेव सिंह नंदलाल अमन चौधरी झबर सिंह शम्मा राठौड़ समाजसेवी द्वारा वृद्ध जनों को कंबल वितरण की गई डिंपल बाईसा कुमोद कंवर सुमन बाईसा राजेश कवर प्रमिला बाईसा दीपेंद्र उर्मिला कवर शिल्पा कंवर सिंह शंकर अग्रवाल मनोज गिरिराज शर्मा पत्रकार शत्रुंजय सिंह पार्षद संतोष रणजीत सिंह राजेंद्र सिंह देवेंद्र महेंद्र मदन सिंह नरपत सिंह आमली पूर्ण जी गुर्जर कमांडो हिम्मत सिंह मान सिंह बालाजी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क दवा वितरण प्रशासनिक सेवा पुलिस प्रशासन नगर निगम अग्निशमन टीम द्वारा सुंदर व्यवस्था की गई इस आयोजन में हजारों भक्तों ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र से हजारों भक्तजन प्रतिदिन भाग ले रहे हैं श्रद्धालु हेतु निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें