कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना ही सच्ची देशभक्ति- इंद्रधर दुबे*

 *कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना ही सच्ची देशभक्ति- इंद्रधर दुबे*


----------------------------------------------------------------------

*तरुण चेतना ने वितरित किया गरीब परिवार बच्चों को वस्त्र*


सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी, प्रतापगढ़ 

तरुण चेतना द्वारा संचालित प्री स्कूल न्यूट्रिशन सेंटर रमईपुर दिशिनी के मुसहर बस्ती में अति निर्धन और गरीब परिवारों के बच्चों को पोषण एवं सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से आज रमईपुर दिशिनी पोषण केंद्र पर वस्त्र वितरण 

 कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम प्रधान रमईपुर दिशिनी,एवं ब्लॉक संघ के अध्यक्ष इंद्रधर दुबे ( छोटे दूबे) ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दो सेट वस्त्र जूता मोजा, तथा कापी, पेंसिल, जूस एवं टाफी वितरित किया। श्री दूबे ने तरुण चेतना के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि 

इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। 

इस दौरान पृथ्वीगंज चौकी के उप निरीक्षक रोहित यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि

पोषण केंद्रो पर नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।

पृथ्वी गंज कार्यवाहक चौकी प्रभारी उमेंद्र शुक्ला ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है। 

क्योंकि बच्चों की बच्चे ही हमारे देश के शान है

 केंद्र प्रभारी श्याम शंकर शुक्ला ने कहा कि आगे भी बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण से संबंधित गतिविधियों को निरंतर  जारी रहेगा। पट्टी क्षेत्र के ढिढुई, नेवादा और कंजा में न्यूट्रिशन केंद्र का संचालन किया जाता है जिसमें दौ सौ एमल दूध एवं बिस्कुट प्रति दिन बच्चों को दिया जाता है‌।

हमारी संस्था 150 निर्धन परिवार के बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया है।

इस कार्यक्रम में सत्यम दूबे, हकीम अंसारी, अजय मिश्रा, कमलेश, आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई