आर्य वीर दल राजस्थान का प्रान्तीय शिविर 24 दिसंबर से जोधपुर में
आर्य वीर दल राजस्थान का प्रान्तीय शिविर 24 दिसंबर से जोधपुर में
विवेक अग्रवाल
उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवास) 10 दिसंबर। आर्य वीर दल राजस्थान का प्रान्तीय स्तर का चरित्र निर्माण एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर महर्षि दयानंद स्मृति भवन जोधपुर के तत्वावधान में 24 से 31 दिसंबर 2023 तक स्मृति भवन रातानाडा जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिन युवाओं ने पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है, उन्हें शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं नये आर्य वीरों को प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर सहयोग राशि मात्र ₹500 रुपए रखी गई है। आर्य वीर दल राजस्थान के प्रांतीय संचालक भवदेवी शास्त्री ने बताया कि शिविरार्थी खाकी नैकर, सफेद टी-शर्ट ,कॉपी ,पेन आदि आवश्यक सामान साथ में लेकर पहुंचे। उन्होंने इस संदेश को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील भी की है। जिससे किआने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में सफल हो सकें।शिविर स्थल पर 24 दिसंबर शाम तक आवश्यक रूप से पहुंचना है। अपने आने की सूचना यथा स्थिति अवश्य देवें । शिविर के लिए अधिक जानकारी भवदेव शास्त्री प्रान्तीय संचालक आर्य वीर दल राजस्थान से मोबाइल नंबर 9001434484 पर संपर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें