26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी: डॉ. अनुष्का ग्रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ संकल्प
26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी:
डॉ. अनुष्का ग्रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ संकल्प
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर मंगलवार को डॉ. अनुष्का ग्रुप परिसर, सेक्टर-3 में शहीद सुरक्षा जवानों और निर्दोष नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीरों को नमन किया तथा राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।
डॉ. अनुष्का ग्रुप के सचिव श्री राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “17 वर्ष बीत जाने के बावजूद 26/11 की पीड़ा प्रत्येक भारतीय के हृदय में आज भी ताजा है। यह दिन केवल याद करने का नहीं, बल्कि देश की एकता और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का दृढ़ संकल्प लेने का अवसर है।” उन्होंने कहा कि शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने कहा कि “संविधान मात्र एक ग्रंथ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करना आवश्यक है।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों के साथ-साथ
भूपेश परमार, प्रणय जैन, जितेंद्र मेनारिया, लोकेंद्र सिंह राठौड़, गिरजा सालवी, हर्षिता चौहान, कशिश पुजारी, नीलम ओदीच्य, रेखा रोत, महेंद्र मेघवाल, गणेश देवासी सहित अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
सभी ने देश की एकता, शांति और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया तथा भविष्य में आतंकवाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने का निश्चय किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें