खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 470 लोगों को मिला लाभ - डॉक्टरों ने दिया परामर्श, नि:शुल्क दवाई वितरित - 5 अप्रेल से खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच निकालेगा समाज जोड़ो यात्रा

 खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 470 लोगों को मिला लाभ  

- डॉक्टरों ने दिया परामर्श, नि:शुल्क दवाई वितरित  

- 5 अप्रेल से खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच निकालेगा समाज जोड़ो यात्रा  


उदयपुर, 17 मार्च। खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी की ओर से रविवार को खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक शंकरलाल चौहान एवं उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि नायरा डाईग्नोस्टि सेन्टर एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पील की टीम की देखरेख में रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हाथीपोल स्थित खटीक वाड़ा डायमण्ड बेकरी के पास खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खटीक समाज के 470 लोगों का चैकअप कर उनके सेम्पल लिए गए एवं नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में हाथ, पैरा, जोड़ों, घुटनों व हड्डी रोग समस्या, बच्चेदानी व उसमें गांठ, स्तन गांठ, शरीर के किसी भाग में गांठ, वेरीकोस सेंस की समस्या व अन्य स्त्री रोग समस्या, पेशाब में जलन, पथरी, मूत्र का रूक-रूक कर आना व अन्य मूत्र रोग सम्बन्धित समस्या, पाईल्स, फिस्टूला, फिशर, हाईड्रोसिल, अण्डकोश की परेशानी, मिर्गी, चलते समय श्वास फूलना, शुगर, हाई बीपी, कॉलेस्ट्रोल, नाक-कान-गला के पर्दें की बीमारी, मवाद आना, बहरापन, आंखों में मोतियांबिन्द, आंखों मेें काला पानी आदि आंख सम्बन्धित परेशानी, बच्चों में श्वास का चलना, मिर्गी, पेट की समस्या, पेट फूलना, ग्रोथ समस्या आदि रोगों का परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा शिविर में कार्डियोलॉजी, गाईनिक, न्यूरोलॉजी, गेस्टोलॉजी सहित अन्य कई प्रकार की बिमारियों के निवारण के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहाने ने बताया कि समाज को माला में पिरोने के लिए आगामी 5 अप्रेल से उदयपुर जिले सहित संभाग भर में समाज जोड़ों यात्रा का आयोजन करेगा जिसमें प्रत्येक गांव-ढाणी में जाकर समाजजनों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही आगामी बसंत पंचमी पर समाज के 51 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। राष्ट्रीय महामंत्री जय निमावत ने बताया कि चिकित्सा शिविर में विशेष सहयोग करने वाली चिकित्सा टीम एवं कार्यकर्ताओं का माला, मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीपी चौहान, राजेश बागड़ी, पूरण चौहान, विष्णु चंदेल, रतन खिंची, सुरेश खिंची, अरूण निमावत, राजाराम चौहान, दिनेश खींची, नरेश दायमा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार