पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

 पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए



उदयपुर विवेक अग्रवाल। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा पूजा पार्क सेक्टर 04, रामलीला पार्क हिरण मगरी सेक्टर 5 व बप्पा रावल नगर सेक्टर 06 आदि क्षेत्रों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगाये गये। संस्थान के संस्थापक चैयरमेन कैलाश ‘मानव‘ एवं सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल ने बताया कि हिरण मगरी क्षेत्र में 50 परिण्डे लगाये गये। संस्थान का कुल 500 परिंडे लगाने का लक्ष्य है। वरिष्ठ प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम इस सेवा के कार्य पूरा करेगी। शीतल अग्रवाल,राज कुमार मेनारिया, ओमप्रकाश मोहनलाल रेबारी, भैरूलाल सेवा में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार