स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला गुहाला जिला सीकर पर दिनांक 9 सितंबर 2025 से 13 सितंबर 2025 तक शिविर संचालक हरफूल सिंह मीणा के निर्देशन पर संचालित होगा। जिसमें प्रथम सोपान उत्तीर्ण व द्वितीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट व गाइड भाग लेंगे। प्रथम दिवस को शिविर का परिचय,भौगोलिक स्थिति की जानकारी,टोलियों का गठन, स्काउट आन्दोलन की जानकारी,आपसी व प्रशिक्षण दल की जानकारी,परिचय,दैनिक कार्यक्रमों की जानकारी,पंजीकरण किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। प्रशिक्षण टीम मे भंवरलाल मीणा,दिलीप तिवारी,महेश कुमार सैनी,नेमी चन्द जांगिड, गिरधारीलाल डांवर,हरि सिंह शेखावत, दिनेश कुमार शर्मा, व प्रशिक्षित केंद्र प्रभारी बसंती लाल सैनी होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें