सत्संग में बही भजनों की सरिता महिलाओं ने भक्ति गीतों में नाचने का लिया आनंद

 सत्संग में बही भजनों की सरिता

महिलाओं ने भक्ति गीतों में नाचने का लिया आनंद


 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर। सर्व समाज महिला सत्संग मंडल सेक्टर 9 ने पूर्णिमा पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। मधुबाला पूर्बिया ने बताया सत्संग के प्रारंभ गणपति जी के मधुर भजन से आगाज़ किया।  ढोलकी का थाप व मंजीरे की जंनकार के साथ रेखा पूर्बिया व राजू पूर्बिया,प्रभा गोस्वामी, अनिता चौबीसा व सुषमा शुक्ला की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भक्ति गीतों पर विन्नी व ललीता पूर्बिया ने नाचने का खूब आनंद लिया। मनक जनम है अनमोल रे ,तु सत्संग में जाया कर, सुबह शाम मंदिर में जाया कर ...., चारभुजा के नाथ के बैंक में मारो खातों खोलो रे.....,सोने के लोटे में, चांदी के लोटे में घुट गई भोले तेरी भांग....., मारें घर आवे ला भगवान, सवीना में बाग लगायो घुमेगा भगवान....,आओ आओ रे गजानंद प्यारा थारे भोग लगाऊ न्यारा न्यारा... सहित कई भजनों का श्रोताओं ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया।भजनों की शानदार प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। सत्संग में इंदूबाला पूर्बिया,कमला देवी पूर्बिया, सुशीला पूर्बिया, पूजा पूर्बिया ,सुगन देवी पूर्बिया,भागवंती देवी पूर्बिया,उषा पूर्बिया,कविता पूर्बिया, नलिनी जोशी, राजकुमारी, अरुणा, रेणु, मंजू चौधरी, शारदा आचार्य, किरण बाला,मधु लक्षकार, श्यामा चौबीसा, उर्मिला अग्रवाल सहित कई सत्संगी महिलाएं उपस्थित थीं।अंत आरती कर प्रसाद वितरित किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला