गया जी के हरनी स्टेडियम में बॉयस और गर्ल्स ने टाइमिंग के अनुसार दौड़ लगाया

 गया जी के हरनी स्टेडियम में बॉयस और गर्ल्स ने टाइमिंग के अनुसार दौड़ लगाया




चंदन कुमार ब्यूरोचीफ 

गया जी (बिहार) 15 जून 2025:- बिहार के गया जी जिला के चंदौती प्रखंड के हरनी स्टेडियम पहाड़पुर में रनिंग गर्ल्स में सफल अभ्यर्थी फर्स्ट नंदनी कुमारी टाइम 2.56 800 मीटर सेकंड रूपा कुमारी टाइम 3.9 800 मी थर्ड विद्यावती कुमारी टाइम 3.10 800 मी सभी सफल अभ्यर्थी छोटा कैंप राशि देकर सम्मानित करते हुए गया जिला चंदौती प्रखंड लोजपा आर नगर प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार ने  सभी गर्ल्स लड़कियों को सम्मानित किया


लोजपा प्रखंड के अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार ने हर वर्ष गर्ल्स एवं बॉयज का दौड़ रनिंग करवाता है पहाड़पुर पंचायत में भुवनेश्वर कुमार सराहनीय काम करते हैं और लोगों को जागरूकता करते हैं


सफल बॉयज लालबाबू यादव टाइम 4.53 1600 मीटर सेकंड विक्रम कुमार टाइम 5.2 1600 मी थर्ड राजा चौधरी टाइम 5.7 1600 मी सभी  बॉयस को कैंप में राशि देकर सम्मानित किया गया

पहाड़पुर गांव के अनेक लोग ग्रामीण शामिल रहे प्रदीप कुमार ,अनिल सिंह ,अभिमन्यु यादव ,वीरेंद्र पासवान, एवं अनेक बच्चे लोग भाग लिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार