नेशनल लेवल कैंप जम्मू में सीकर के लीडर्स करेंगे सहभागिता
नेशनल लेवल कैंप जम्मू में सीकर के लीडर्स करेंगे सहभागिता
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला सीकर
नेशनल लेवल एडल्ट लीडर ट्रैकिंग प्रोग्राम ऑन फिट इंडिया शिविर कटरा जम्मू कश्मीर (27- 08- 2025 से 31- 08- 2025)तक आयोजित कैंप में सीकर के तीन रोवर लीडर राम प्रसाद भास्कर ( जिला यूथ सचिव) शिवाजी ओपन रोवर क्रू सकराय, पीताम्बर लौरा महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू ट्रेनिंग सेन्टर बनाथला, नवीन कुमार भास्कर ध्वजबन्द ओपन रोवर क्रू थोई वह एक रोवर सुंदर लाल बी आर अंबेडकर ओपन रोवर क्रू थोई के जम्मू के लिए रवाना हुई । सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने लीडर्स को रवाना किया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा और सीकर का नाम रोशन करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें