उदयपुर में 9 नवंबर को सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 का ऑडिशन*
*उदयपुर में 9 नवंबर को सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 का ऑडिशन*
अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का ऑडिशन लेने राजस्थान की लता मरु कोकिला सीमा मिश्रा आयेगी
उदयपुर/जयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जयपुर में 28 दिसंबर 24 को देश का सबसे बड़ा ऑफ लाइन टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2’ (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्र व्यापी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा जिन्हें राजस्थान की लता मंगेशकर भी कहा जाता है स्वंय आ रही है।
इनके द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी का मुख्य उद्देश्य
राजस्थानी लोक संगीत- कला, और संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण संवर्धन एवं सृजन है। अपने उद्देश्यों के लिए कृत संकल्पित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी द्वारा आडिशन स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जा रहा है। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के संभाग संयोजक एस. के खेतान एवं सह संयोजक अशोक पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जो भारत की छुपी हुई गायन प्रतिभाओं को खोजने के साथ इन्हें निखार कर सशक्त और प्रभावशाली मंच प्रदान करते हुए स्वर्णाक्षरों में अंकित करवाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य के तहत स्वर माधुरी का ऑडिशन उदयपुर में 9 नवंबर शनिवार को सुबह 10:00 बजे से श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत भवन सेक्टर 5 हिरण मगरी रोड उदयपुर में रखा गया है। ताकि यहां की गायन प्रतिभा को सामने लाया जा सके।
*चार वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता*
संस्थापक सीमा मिश्रा के अनुसार मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के इस महाकुंभ में स्वर मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है। संयोजक खेतान ने बताया कि यह कार्यक्रम चार वर्गों- बाल वर्ग (किलकारी) 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग (तरुणाई) 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग (जुनून) 26 वर्ष 45 वर्ष, वरिष्ठ वर्ग (हौसला) 46 से 65 वर्ष के लिए तीन विधाओं ’शास्त्रीय गायन, लोक गायन, तथा सुगम गायन में आयोजित किया जाएगा। आडिशन के पहले 9 नवम्बर को एक बजे के पूर्व रजिस्ट्रेशन पंजीयन करवाना आवश्यक है।
*विशेष वर्ग के स्वर साधकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश*
अशोक पोद्दार ने बताया कि असाध्य रोग से ग्रसित ’थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है उन्हें केवल नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें