राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न
आज राजवाड़ा पैलेस, वैशाली नगर में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला** का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर देशभर से पधारे 51 विशिष्ट शिक्षकों को शिक्षा जगत में उनके अद्वितीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों, तकनीकी नवाचारों और प्रयोगात्मक शिक्षण विधियों से अवगत कराना था। इस दिशा में आयोजित प्रशिक्षण सत्र एवं रॉकेट वर्कशॉप ने प्रतिभागी शिक्षकों को STEM शिक्षा व वैज्ञानिक सोच के वास्तविक प्रयोगों से जोड़ने का कार्य किया।
संस्था प्रमुख डॉ. कमल शर्मा ने मंच से सभी शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें तकनीक-संपन्न शिक्षक बनने हेतु प्रेरित किया**। उन्होंने रॉकेट वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों को उन्नत विज्ञान शिक्षण के व्यावहारिक पहलुओं से भी अवगत कराया।
डॉ. शर्मा ने कहा
सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, यह हमारे गुरुओं को सशक्त करने और आने वाली पीढ़ी के निर्माण में उनकी भूमिका को स्वीकार करने का माध्यम है।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. यदु शर्मा डीन, राजस्थान विश्वविद्यालय (शिक्षा संकाय), ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। विशेष अतिथियों में अरविंद कुमार गट्टी सेवानिवृत्त AIG, कर्नाटक पुलिस, बेंगलुरु, एवं कर्नल पी.के.आर. महर्षिBभी मंच पर उपस्थित रहे।
डॉ. मोनिका के. करण एवं पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री (प्रख्यात कथा वाचक) ने अपने गहन विचारों एवं अनुभवों से उपस्थित शिक्षकों को प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम की सफलता में समर्पित टीम का योगदान
इस पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में **टीम सदस्यों** की निष्ठा, समर्पण और कार्यकुशलता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशेष रूप से: अजय चौहान(प्रोजेक्ट मैनेजर – AI), राहुल तिवारी, प्रणव शर्मा, अजय वर्मा, अभिजीत साह, सुनील कुमार, ओम प्रकाश ढाका, योगेश सेन इन सभी ने कार्यक्रम की योजना, समन्वय, तकनीकी व्यवस्था, व्यवस्थापन एवं प्रतिभागी अनुभव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन समिति ने इन सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने इसे प्रेरणास्पद, प्रभावशाली और अत्यंत उपयोगी अनुभव बताया, जो उन्हें आगामी शैक्षणिक प्रयासों में मार्गदर्शन देगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें