ब्रह्मदेव जागरण मंच का पौधारोपण के साथ मनाया गया 79 स्वतंत्रता दिवस
ब्रह्मदेव जागरण मंच का पौधारोपण के साथ मनाया गया 79 स्वतंत्रता दिवस
पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती : सत्येन्द्र तिवारी
सुभाष तिवारी लखनऊ
मान्धाता : ब्रह्मदेव जागरण मंच ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ब्रह्मदेव जागरण मंच ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर पाण्डेय व महामंत्री राजकुमार मिश्र के संयोजकत्व में मांधाता ब्लॉक स्थित छतौना ग्राम सभा में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
15 अगस्त सन 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की यह दिन हमें न केवल हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान को याद दिलाता है बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है इसी को आत्मसात करते हुए ब्रह्मदेव जागरण मंच का पौधारोपण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है यदि पेड़ पौधे ना होते तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए । जिला उपाध्यक्ष पंडित राज कुमार शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन ही नहीं , अपितु संपूर्ण जीव जगत के सुचारू कार्य संचालन के लिए आवश्यक है । पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका वृक्षों की है इस हेतु पौधों का रोपण एवं उसके संरक्षण के साथ-साथ किन-किन पौधों का रोपण प्राथमिकता पर किया जाए और कब-कब किया जाए यह भी जानना आवश्यक है । नगर उपाध्यक्ष पंडित रमापति मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर्यावरण संरक्षिका है हम सभी अभी अपनी अस्मिता को भूले हुए हैं और 5 जून को घोषित विश्व पर्यावरण दिवस मना कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर लेते हैं जबकि पौधे लगाने का सबसे उपयुक्त समय वर्षा कल का श्रावण मास होता है । पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का यह सर्वोत्तम समय है । इस अवसर पर नंद कुमार शुक्ला ,विजय कुमार शुक्ला ,प्रेम शंकर शुक्ला ,हरिशंकर मिश्रा , विपिन शुक्ला ,शिवम शुक्ला ,शुभम शुक्ला ,आशीष शुक्ला ,संतोष तिवारी व अशोक कुमार शुक्ला उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें