राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन*



 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन*

 विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर  में आज बुधवार 24 सितंबर 2025 को तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

तृतीय एकदिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने सभी स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और वर्तमान पर प्रकाश डाला और साथ ही *सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर तबके तक शिक्षा और स्वास्थ्य की पहुंच बनाने के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान हेतु प्रयास करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की अधिकारी पंकज कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। पंकज कुमारी ने सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले मददगार का प्रशिक्षण एवं घायलों की रक्षार्थ एवं हितार्थ माननीय उच्चतम न्यायालय और भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

आज तृतीय एकदिवसीय शिविर में स्वयंसेविकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर के अंत में स्वयंसेविकाओं ने एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता में भी जोश और उमंग के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ.सुमन ढाका, श्री महेश कुमार कुमावत और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई