तिरंगा रैली में स्काउट गाइड का सहभाग

 तिरंगा रैली में स्काउट गाइड का सहभाग



स्थानीय महाविद्यालय के रोवर रेंजर एवं स्काउट गाइड दल ने आज आयोजित तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। स्काउट गाइड सदस्यों ने राष्ट्रध्वज के सम्मान में नारे लगाए और देशभक्ति गीतों के साथ वातावरण को जोश और उमंग से भर दिया। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रभारी ने देश की एकता और अखंडता के लिए सभी को प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार