कोलीडा में तिरंगा रैली का आयोजन

 कोलीडा में तिरंगा रैली का आयोजन



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिहपुरा के ट्रुप आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा व स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोलीड़ा ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया । रैली को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय सरपंच शिवपाल सिंह , व्याख्याता विद्याधर सिंह मील ,नाथू लाल जांगिड़ प्रधानाध्यापक सुल्तान सिंह मील प्रधानाध्यापक विवेकानंद तेज प्रकाश शर्मा स्काउट मास्टर अलिताब धोबी गाइड कैप्टन सीता देवी मील, प्रियंका शर्मा , फूलचंद मील,नरोत्तम मील ,सुखदेव सिंह जाखड़, बृजमोहन मील आदि गणमान्य  लोगो ने रवाना किया   रैली गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर वापस मुख्य मार्गो से होती हुई विद्यालय प्रांगण में पहुंची। जिसका जगह-जगह ग्रामीण लोगों ने  स्वागत किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड 

विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड पदाधिकारी,दोनों विद्यालयों का  स्टाफ उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार