नगर निगम हेरिटेज जयपुर के मुख्यालय सभागार में निगम सभा बाल सत्र का आयोजन



 *इव–टीजिंग, खुले में पेशाब,  सड़कों के गढ़ों पर बाल पार्षदों ने उठाए सवाल*


*बाल पार्षदों ने एक राय होकर सफाई के प्रति आमजन को।जागरूक करने की उठाई मांग*


 *यू डी एच मंत्री झाबर सिंह खरा ने निगम सभा के बाल सत्र को बताया बदलाव का बड़ा मंच*


*शहरी सरकार में बच्चों की भूमिका बढ़ाने के लिए राजस्थान में पहली बार  ऐतिहासिक निगम सभा के बाल सत्र का आयोजन हुआ*


जयपुर। नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय में आयोजित किए गए बाल पार्षदों के इस विशेष निगम सभा बाल सत्र में बच्चों ने बाल पार्षदों की भूमिका निभाई।


नगर निगम हैरिटेज के जयपुर  मुख्यालय में आयोजित किए गए इस निगम सभा के बाल सत्र के मुख्य अतिथि नगरिक विकास मंत्री झाबर सिंह खरा रहे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षत हैरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव ने की, विशिष्ट अतिथि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल रही। इस दौरान जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के पचास वार्डो से चुने गए बाल पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को निगम सभा के बाल सत्र में उठाया। निगम सभा के बाल सत्र की शुरुआत में बाल पार्षदों ने अपना मेयर भूमिका पारीक को चुना।  मेयर ने अपना बोर्ड बना कर बाल सत्र की शुरुआत की। निगम सभा की कारवाही की शुरुआत करते हुए मेयर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पार्षदों की समस्याएं सुनी बाल पार्षदों ने जयपुर की सफाई ,महिला  सुरक्षा ,शराब की दुकान , सड़कों पर भीख मांगते बच्चे , लावारिश जानवरों के मुद्दों को स्थानीय सरकार के सामने रखा।  राजधानी के कई वार्ड ऐसे है जहां विद्यालय और पार्क नहीं है इस बात को कई बाल पार्षदों ने मुखरता से उठाया।  हैरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा बाल पार्षदों के हाथों में  जयपुर सुरक्षित देख रही है वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबर सिंह खरा की बच्चे किसी भी देश की बड़ी ताकत होते है अगर बच्चों ने ठान लिया कि वो स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना चाहते है तो दुनिया की कोई ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। 

फ्यूचर सोसाइटी के संरक्षक हेमंत भार्गव ने इस आयोजन को भविष्य के नेता तैयार करने का बड़ा माध्यम बताया और कहा यह तस्वीर इतिहास में एक अहम अध्याय लिखेगी, वही डिजिटल बाल मेला की जाह्नवी शर्मा ने कहा यह सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है यह सभी बाल पार्षद आने वाले दिनों में अपने वार्ड के मुद्दों को प्रखर आवाज देगे गौरतलब है कि 50 वार्डो के 50 बाल पार्षदों का चयन विभिन प्रतियोगिताओं के बाद किया गया है।

फ्यूचर सोसाइटी की रविता शर्मा ने बताया कि यह आयोजन बच्चों में नागरिक जागरूकता, नेतृत्व कौशल एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार