अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाए डॉक्टर बजरंग लाल मीणा।

 किशनगंढ रेनवाल संवाददाता

फुलचन्द गुर्जर 


अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाए डॉक्टर बजरंग लाल मीणा।



 




करणसर मे हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य मे आज श्री रतनलाल पाटनी राजकीय चिकित्सालय में बरगद का पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि बजरंग लाल मीणा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ने कहा कि पेड़ जीवन है अधिक से अधिक पेड़ लगे इस अवसर पर हीरालाल शास्त्री मंत्री नवनिर्माण एवम पर्यवरण केंद्र करणसर सरपंच प्रतिनिधि बिल एल यादव व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल महेश जोशी कांग्रेस नेता गिरिराज जोशी भींवाराम खींची किसान यूनियन के नेता मालीराम हनिनवाल भूमिका के डायरेक्टर मालीराम सुरेश कुमावत मालीराम कनवाड़िया रामनिवास करिरा रतनलाल पेंटर महावीर सिंह पालावत अध्यक्ष मूलचंद औला किसान नेता आदि लोग मौजुद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार