स्वामीनारायण मंदिर में त्रिदिवसीय संत पारायण

 स्वामीनारायण मंदिर में त्रिदिवसीय संत पारायण 


उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री गीता कल्याण निधि ट्रस्ट के तत्वावधान में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर उदयपुर में चातुर्मास के पावन दिनों में त्रिदिवसीय संत पारायण का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक किया गया। आयोजन मे जयपुर अक्षरधाम से कोठारी स्वामी पूज्य सर्वदर्शन स्वामी ,पूज्य धर्मनिष्ठ स्वामीजी का सानिध्य प्राप्त हुआ ।

पूज्य कोठारी स्वामी जी ने संगीतमय रामकथा के माध्यम से सत्संग के बारे मे कहा नीतिपूर्वक एवं प्रामाणिकता भरा जीवन जीने पर श्री रामचन्द्र जी मर्यादाधारी पुरुषोत्तम भगवान रामचन्द्र जी कहलाए, धर्मभावना व संस्कारों के सिंचन से परिवार को लाभ होता हैं। इस संसार में चरित्रहीन व्यक्ति का कोई मूल्य नहीं, जहां चरित्र श्रेष्ठ होता है, वहीं भगवान का निवास होता है। चरित्र ही श्रेष्ठ जीवन का आधार है । यदि चरित्र का पतन हुआ तो जीवन रूपी इमारत अधिक समय तक न टिकेगी, अपने आचार विचार दोनों को सदैव शुद्ध रखें। प्रत्येक स्थिति में संतोष रखें, धन संपदा मौज मस्ती के पीछे मत भागिए । यदि चरित्र अच्छा नहीं तो समाज सेवा करने पर भी लोगों पर आपका प्रभाव नहीं पड़ेगा, दूसरों को अच्छे गुण अपनाने की सलाह देने के बावजूद यदि आप में वह गुण ना हो, तो आपकी बात का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर सैकड़ो हरिभक्त एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मंदिर प्रबंधक जमनालाल सुवालका व सत्संग निर्देशक रोहिताश्व निकावत ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार