आरोग्य नगर में वृक्षारोपण* 1500 पौधे लगाकर बनाएंगे पेड़।।। *आरोग्य नगर नाम करेंगे सार्थक।।*



 *आरोग्य नगर में वृक्षारोपण* 1500 पौधे लगाकर बनाएंगे पेड़।।।

 *आरोग्य नगर नाम करेंगे सार्थक।।* 

औषधि गार्डन बनाने का लिया संकल्प।। औषधीय पेड़ पौधों का करेंगे विकास।।।

अब तक करीब 80पौधे लगाए जा चूके है।।। 


04अगस्त कोटा।।

नए कोटा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित आरोग्य नगर में ,,एक पेड़ देश के नाम__एक पेड़ शहर के नाम के तहत ,,1500 पेड़ आरोग्य नगर के नाम,,, से जन सहभागिता से व्रक्षारोपण की मुहिम चलाई गई है।। आरोग्य नगर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश उपाध्याय जी ने

 बताया किआज के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत आरोग्य नगर निवासियों के घरों के सामने वृक्ष लगाने से की गई है जिसमें श्रीमान कैलाश जी गुप्ता, श्री उम्मेद माथुर श्रीमान प्रकाश खुशलानी जी, एवम श्रीमान रामेश्वरजी नागर के घरों के सामने आज 12 वृक्षों का रोपण ट्री गार्ड सहित किया गया तथा टंकी वाले पार्क में 10 वृक्षों का रोपण किया गया। इसके पूर्व में भी सदस्यों ने 20 ट्रीगार्ड सहित अपने घरों के सामने वृक्षारोपण किया जा चुका है तथा 50 वृक्षों का रोपण टंकी वाले पार्क में भी आज से पूर्व किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ही निवासी शिक्षा मंत्री श्रीमान मदन दिलावर जी के पी ए श्रीमान आई एस राणा जी, श्रीमान जगदीश शर्मा जी Xen यू आई टी कोटा एवम श्रीमती नीलम व्यास जी Aen यू आई टी कोटा, सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए। तथा निम्न गणमान्य सदस्य भी आज के वृक्षारोपण के साक्षी थे।

1 श्री कैलाश जी गुप्ता

2 श्री नितिन गुप्ता

3 श्रीमती सावित्री गुप्ता

4 श्री श्याम सुंदर शर्मा 

5 श्री राकेश उपाध्याय 

6 श्री रूपेश कुमार सिंह

7 श्री नवल किशोर खंडेलवाल

8 श्री रामेश्वरजी नागर

9 श्री मनोज खंडेलवाल

10 डॉ श्री बासीवालजी 

11 डॉ श्री विनोद जांगिड़ जी

12 श्री प्रेम गौतम

13 श्री उम्मेद माथुर

14 श्री प्रकाश खुशलनी जी

15 श्री ओम नागर जी

16 श्री कमल गुप्ता जी

17 श्री राजेंद्र शर्मा

18 श्रीमती आशा माथुर

19 श्रीमती ज्योति खुशलानी

20 श्री अनिल सक्सेना जी

अगला कार्यक्रम 7 अगस्त को आयोजित किया गया है जिसमें 1500 पोधो को के लक्ष्य को पूरी तरह पेड़ बनाने की जिम्मेदारी के साथ में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।।

एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ प्रदेश के नाम एक पेड़ अपने शहर के नाम और पेड़ 1500 आरोग्य नगर के नाम।🌳🌲🌴


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार