पहली बार एकलिंगनाथ की धरा एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कावड यात्रा

 पहली बार एकलिंगनाथ की धरा एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कावड यात्रा



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सावन के हरियाली अमावस्या के दिन कल रविवार को क्षेत्र में कावड यात्रा को लेकर तैयारिया पूरी हो चुकी है लगभग 400 कावड यात्रि हाथों में कावड और गगा जल लेकर भगवा टी शर्ट में जोड़ियाँजी बावजी महादेव मंदिर से ललितेशावर महादेव मंदिर तक यह कावड यात्रा का मार्ग रहेगा ललितेशावर महादेव मंदिर में 551 दीपक से महा आरती करके महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा।

इस कवाड यात्रा को लेकर क्षेत्र के शिव भक्तों में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है पंचायत समिति सदस्य कमलेश जी शर्मा और देवेंद्र जी शर्मा ने बताया की यात्रा के समापन में सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

पूरे रास्ते पूस्प वर्षा की जाएगी महिलाओ में इस कावड यात्रा को लेकर अलग अलग शिव मंदिरों में मीटिंग करके प्रचार किया जा रहा है।

इस कावड यात्रा में शहर के हिंदू सग्ठन के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि की मोजूदगी रहेगी। 

यह जानकारी क्षेत्रवासी डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई