वी फ्रिज कैफे का उद्घाटन हुआ संपन्न।

 वी  फ्रिज कैफे का उद्घाटन हुआ संपन्न।

 


संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ 

 

वाराणसी वी  फ्रिज कैफे का उद्घाटन जो इंफिनिटी हॉस्पिटल पंचकोशी पर स्तिथ है विनय तिवारी  के हाथों हुआ संपन्न हुआ। प्रतिष्ठान  के अधिष्ठाता ने बताया कि हमारे यहा  इंदौरी पोहा केसर जलेबी कढ़ी चावल बन मक्खन प्लेन मैगी वेज मैगी आलू सैंडविच कॉर्न सेंडविच वेज ग्रिल्ड सेंडविच चाय कॉफी ब्लैक कॉफी कोल्ड कॉफी वनीला शेककिट काट शेक ओरियो शेक उचित मूल्य पर उपलब्ध है। 

काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें। 

उद्घाटन के समय मुख्य रूप से हेमंत तिवारी गौरी प्रजापति प्रज्ञा त्रिपाठी रेतम त्रिपाठी अम्बुज त्रिपाठी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई