पत्रकार समाज को ढालने-बदलने की शक्ति रखता है- डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र,

 पत्रकार समाज को ढालने-बदलने की शक्ति रखता है- डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र,



जसवंतगढ़ में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित


लाडनूं ()। श्री सूरजमल तापड़िया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जसवंतगढ़ के तत्वावधान में एक 'पत्रकार सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में संस्कृत महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए 'पत्रकारों की समाज में भूमिका और दायित्व' पर व्यापक प्रकाश डाला और लाडनूं क्षेत्र के पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को ढालने-बदलने की शक्ति रखता है। उसके द्वारा लिखी गई खबर का समाज पर गहरा असर होता है। कार्यक्रम संयोजक आईटीआई के प्रिंसिपल श्याम सुंदर शर्मा ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने के लिए पत्रकारों से आगे आने की अपील की‌। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यायावर ने कहा कि पत्रकार कभी अपनी समस्याओं की परवाह नहीं करते, लेकिन समाज के निम्नतम तबके की पीड़ा के लिए सरकार और सम्पन्न वर्ग से भी भिड़ जाते हैं। पत्रकार समाज और देश में अन्याय-अत्याचार का प्रतिकार करता है। समाजसेवियों को प्रोत्साहित करने में पत्रकार कभी कोताही नहीं बरतते, सेवा भावना को उभारने और सकारात्मक पत्रकारिता करना लाडनूं क्षेत्र के पत्रकारों की पहचान रही है। इस अवसर पर गजानंद, पवन चोटिया, मो. बिलाल मुगल, सुशील शर्मा, लक्ष्मण चारण, अनूप तिवाड़ी, रामसिंह रैगर, अबू बकर बल्खी, दीपक बोहरा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण करके एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई