अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का सफल आयोजन, 300 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का सफल आयोजन, 300 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित



भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न स्थलों पर योग एवं विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन सभी शिविरों का संचालन व समन्वयन पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा किया गया, जिनका उद्देश्य आमजन को न केवल योग के लाभों के प्रति सजग करना था, बल्कि विधिक अधिकारों और उपलब्ध निःशुल्क सहायता सेवाओं से भी परिचित कराना रहा।


शिविरों की शुरुआत कार्यालय ग्राम पंचायत, बालोतों की गुंआर के बाहर हुई, जहां पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने आमजन को योग से जुड़े शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी। शिविर में लोक अदालत की प्रक्रिया, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाएं, महिलाओं की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और जीवनशैली सुधार जैसे विषयों पर श्रीमती पुष्पा सोनी ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके बाद बालोतों की गुंआर स्थित माताजी के मंदिर परिसर में योग अभ्यास करवाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। यहाँ पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने प्रतिभागियों को नियमित योग अभ्यास के लाभों के साथ-साथ कानून के दायरे में उपलब्ध सहायता के बारे में भी बताया।


शिविर की श्रृंखला में अगला पड़ाव धोती गांव और भेरूजी बावजी मंदिर परिसर रहा, जहाँ पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने आमजन को योग से आत्मिक और मानसिक संतुलन प्राप्त करने की विधियाँ बताईं। इसके साथ ही लोक अदालत, पीड़िता मुआवजा योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, बाल विवाह निषेध अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियाँ भी श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा दी गईं। शिविर में उपस्थित आमजन ने पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी से अपनी समस्याएँ साझा कीं और उनसे सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।


अंतिम चरण में ट्रक चौराहा, विजयदीप होटल के सामने और उदयपुर रोड पर शिविर लगाए गए, जहाँ पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए आमजन को विधिक जागरूकता की ओर प्रेरित किया। इन स्थानों पर भी आमजन ने योगाभ्यास में रुचि दिखाई और श्रीमती पुष्पा सोनी के माध्यम से विभिन्न कानूनी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। शिविरों में पैंफलेट वितरण के साथ पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने आमजन को बताया कि वे किसी भी कानूनी सहायता हेतु किस प्रकार से संपर्क कर सकते हैं।


सभी शिविरों के माध्यम से कुल मिलाकर पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी ने 300 से अधिक आमजन को योग और विधिक सेवा संबंधी जानकारी प्रदान की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*