जैसलमेर डेजर्ट ट्रैकिंग से सीकर , नीमकाथाना के रोवर रेंजर लौटे । सीकर पहुंचने पर किया स्वागत

 जैसलमेर डेजर्ट ट्रैकिंग से सीकर , नीमकाथाना के रोवर रेंजर लौटे ।


सीकर पहुंचने पर किया स्वागत



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में जैसलमेर में पूरन सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट राजस्थान के नेतृत्व में दिनांक 19 दिसंबर से आयोजित राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग कार्यक्रम में भाग लेकर जिला सीकर में नीम का थाना के रोवर रेंजर लोटे ।

    उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीकर लौटने पर ओम प्रकाश पारीक सीनियर स्काउट मास्टर, अमित कुमार पारीक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व बधाई दी । 

      मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर से रोवर जयंत कुमार , पिंटू सैनी हिमांशु जाखड़, दीपक  कुमावत, डॉक्टर कलाम ओपन ग्रुप कू के रोवर कमलेश कुमार कुड़ी एवं एस एन के पी कॉलेज नीमकाथाना से रेंजर 

शीतल एवं मीना ने भाग लिया।

जैसलमेर डेजर्ट 20 किलोमीटर, सन सिटी, सैम के धोरों में भ्रमण , विभिन्न स्थानों पर रात्रि कैंप फायर, तनोट माता के दर्शन, पटवा की हवेली, एवं अन्य स्थानों का भ्रमण किया। वहां के संस्कृति पहनावा पेंशन के बारे में गांव गांव जाकर लोगों से मिले एवं जाना । शिविर के दौरान पूरे राजस्थान के 200 के लगभग रोवर रेंजर ने भाग लिया । शिविर में रोवर रेंजर को सफलता पूर्वक एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र, पी कैप स्कार्फ, बोगल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई