नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान एवं सरकार से अपेक्षाएं शीघ्र पूरी होगी - आसोलिया

 नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान एवं सरकार से अपेक्षाएं शीघ्र पूरी होगी - आसोलिया 


उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 26 दिसंबर। उदयपुर वल्लभनगर विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक  उदय लाल डांगी का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरणा पहनाकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ के प्रदेश  मीडिया प्रभारी  गोपाल सिंह आसोलिया  ओल्ड पेंशन स्कीम  मुवमेंट के जिला संयोजक हिम्मत सिंह आसोलिया की मादड़ी   शिक्षक संघ एकीकृत के उदयपुर जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह राव आसोलिया की मादड़ी उपस्थित रहे   वहीं दूसरी और  निर्वाचित विधायक  दीप्ति किरण माहेश्वरी शासनिक राव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में  गोपाल सिंह आसोलिया प्रदेश  मीडिया प्रभारी राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ ने उपरणा पहनाकर हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया

 राजस्थान में  नई सरकार के  भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री   बनने पर   राजस्थान  प्रदेश एकीकृत प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया  ने बताया कि नई सरकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं इनमें मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए स्थाई एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति का निर्माण शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्ति  शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समर्पित यात्रा भत्ता एवं अन्य रुके हुए भुगतान की व्यवस्था राजस्थान के विद्यालयों के लिए भौतिक संसाधन की व्यवस्था लगभग 1 वर्ष से हजारों की संख्या में उप प्रधानाचार्य पदोन्नति प्रकरण  कार्य के न्यायिक प्रक्रिया में विचाराधीन  प्रकरण को सुलझाना आदि प्रमुख उम्मीद है उम्मीदों को पूरा करना है तो पिछले सप्ताह सरकार को ज्ञापन भेजा था जिस पर सरकार द्वारा 100 दिन एवं 30 दिन की कार्य योजना में प्रमुख मांगों को सम्मिलित किया गया है जिससे लगता है कि सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति काफी संवेदनशील एवं गंभीर है संरक्षक मोहन सिंह एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण जोशी आदि ने   हार्दिक स्वागत किया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई