स्वच्छ भारत दिवस समारोह में लॉन्च हुई हेरिटेज निगम की डॉक्यूमेंट्री महामहिम राज्यपाल हरि भाऊ बागडे ने की लॉन्च
नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर
स्वच्छ भारत दिवस समारोह में लॉन्च हुई हेरिटेज निगम की डॉक्यूमेंट्री
महामहिम राज्यपाल हरि भाऊ बागडे ने की लॉन्च
डॉक्यूमेंट्री में हेरिटेज निगम के कार्यों की हुई सराहना
ठोस कचरा निस्तारण के विभिन्न प्रोजेक्ट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लाइव मॉनिटरिंग, नाइट स्वैपिंग, शहरी सेवा शिविर में आमजन के कार्यों को दर्शाया गया डॉक्यूमेंट्री में
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, स्वायत्त शासन सचिव डॉ रवि जैन, डीएलबी निदेशक प्रतीक जुईकर, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल भी रही मौजूद, हेरिटेज निगम की ओर से लगाए गई स्टॉल प्रदर्शनी की हुई सराहना
महामहिम राज्यपाल और मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जानी हेरिटेज निगम की कार्य प्रणाली
झालाना स्थित RIC सेंटर में आज हुआ था स्वच्छत ही सेवा अभियान का समापन

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें