खंडेला कौशल विकास शिविर का हुआ समापन नवीन सत्र में समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि का सक्रिय संचालन करें -कमलेश सैनी

 खंडेला कौशल विकास शिविर का हुआ समापन 



नवीन सत्र में समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि का सक्रिय संचालन करें -कमलेश सैनी




खंडेला, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खंडेला क़े तत्वाधान में संचालित ग्रीसमकालीन कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर का आज़ पी एम श्री रा. उ. मा. विद्यालय खंडेला में समापन समारोह मनाया गया 

स्थानीय संघ खंडेला के सचिव एवं शिविर संचालक जगदीश बाजिया ने बताया की समापन समारोह भवानी सिंह मीणा प्रभारी सहायक कमीशनर की अध्यक्षता एवं कमलेश कुमार सैनी CBEO खंडेला के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया समारोह में श्रवण कुमार नेहरा निदेशक विवेकानंद स्कूल, श्रीकांत शर्मा निदेशक इंदिरा स्कूल, धर्मपाल सिंह बावलिया निदेशक कृष्णा स्कूल रामरूप घोसल्या, प्यारेलाल मीणा प्रधानाचार्य नोडल स्कूल खंडेला मंचासीन उपस्थिति रहकर संभागियो को सम्बोधित किया सचिव जगदीश बाजिया ने सभी मेहमानों एवं अपनी सम्पूर्ण शिविर संचालन टीम को सफलता पूर्वक शिविर संचालन के लिए धन्यवाद दिया शिविर में सिखाये गये कार्यों एवं कौशल की प्रदर्शनी का CBEO कमलेश कुमार और सभी मंचासीन मेहमानों ने अवलोकन किया  इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि  खंडेला परिक्षेत्र के समस्त संस्था प्रधान राजकीय निजी विद्यालय समस्त विद्यालयों में नवीन शिक्षा क्षेत्र में स्काउट गाइड गतिविधि का सक्रिय संचालन करें और सचिव जगदीश बाजिया व उनकी टीम को धन्यवाद दिया 

समापन समारोह में मंच संचालन विकास कुमार जांगिड़ ने किया एवं बालिकाओं ने बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई