निचलागढ में 14 दिवसीय पोषण शिविर का हुआ समापन
निचलागढ में 14 दिवसीय पोषण शिविर का हुआ समापन
आबूरोड। निचलागढ मे 14 दिवसीय पोषण शिविर का समापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही की उपस्थिति में संपन्न हुआ अंतिम दिन पोषण के अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में आयोजित हुआ। निचलागढ़ सरपंच ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही टी मंगला को पंचायत समिति की साधारण सभा में पारित प्रस्ताव के तहत क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाने की पालना नहीं होने के संबंध में पूर्व का जारी आदेश दिया एवम मरीजों के हित में क्षेत्र में साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग करी बुधवार को निचलागढ़ ग्राम पंचायत में 14 दिवसीय पोषण शिविर का समापन सिरोही जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी मंगला की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लाभान्वित महिलाओं एवम बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य निरोगी काया के लिए आवश्यक संतुलित व पोषक तत्व युक्त भोजन ग्रहण करने की आवश्यकता, छोटा परिवार सुखी परिवार के संबंध में विस्तार से बताया तथा छात्रावास के विद्यार्थियों को केरीयर मार्ग दर्शन के संबंध में भी चर्चा की। शिविर में पोषण भोजन से लाभान्वित बच्चों एवं महिलाओं ने शिविर की सराहना की, शिविर के दौरान बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी होता रहा अंतिम दिन के स्वास्थ्य शिविर में देलदर चिकित्सा अधिकारी सलीम खान ने नसबंदी, कॉपर टी, आदि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी साथ ही आबूरोड सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएल हिंडोनिया समेत चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग कर्मीयो ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया और आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया कई प्रकार की जांच भी की गई। समापन के अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी आबूरोड, निचलागढ़ सरपंच रेखा कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी रामदास पाल, छात्रावास अधीक्षक रघुनाथ सिंह देवड़ा, ग्रामीण महिलाएं बच्चे आदि उपस्थित रहे। पंचायत समिति के प्रस्ताव के अनुसार सप्ताह में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगवाने के संबंध में निचलागढ़ सरपंच ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रति देकर किया पालना के लिए निर्देशित करने का निवेदन किया। निचलागढ़ सरपंच रेखा कुमारी ने पोषण शिविर के समापन के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी से पंचायत समिति के प्रस्ताव के बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार सप्ताह में भाखर क्षेत्र में दो दिवस चिकित्सा शिविर लगवाने की मांग की गई।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें