ग्रीष्मावकश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

 *ग्रीष्मावकश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*



रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाष पर यात्रियो की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-


*1. 06157/06158, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल*


गाडी संख्या 06157, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.04.25 से 02.07.25 तक (13 ट्रिप) चैन्नई से प्रत्येक बुधवार को 19.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06158, भगत की कोठी (जोधपुर)- चैन्नई साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.25 से 05.07.25 तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 05.30 बजे रवाना होकर रविवार को 23.15 बजे चैन्नई पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, बिजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारषाह, चन्द्रपुर,वर्धा जं., धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, हेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगें।


*2. 06181/06182, कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल*


 गाडी संख्या 06181, कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.25 से 03.07.25 तक (13 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरूवार को 02.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.25 से 06.07.25 तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेटटै, काटपाडी, रेणिगुंटा, कडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कर्नूलु सिटी, महबूबनगर,

काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्णा जं., हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, साबरमती, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड, भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 07 थर्ड एसी इकोनोमी 01 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।




3. 06097/06098, ईरोड-बाडमेर-ईरोड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 

 गाडी संख्या 06097, ईरोड-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.04.25 से 10.06.25 तक (10 ट्रिप) ईरोड से प्रत्येक मंगलवार को 06.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.30 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06098, बाडमेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.25 से 13.06.25 तक (10 ट्रिप) बाडमेर से प्रत्येक शुक्रवार को 22.50 बजे रवाना होकर रविवार को 20.15 बजे ईरोड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, पोत्तनूर, पालक्काड, षोरणूर जं., तिरूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरू जं., उडुपि, कुंदापुरा, बैन्दूर मूकांबिका रोड, भटकल, मुर्डेष्वर, कुमटा, गोकर्ण रोड, अकोला, 

कारवार, मडगांव जं., करमली, थिविम, सावंतवाडी रोड, कुडाल, कणकवली, वैभववाडी रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड, माणगांव, रोहा, पनवेल, बसई रोड, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाद, साबरमती, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड , भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी, बलोतरा व बायतू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला