सामोद खेड़ापति धाम के महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज का देवलोक गमन
*सामोद खेड़ापति धाम के महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज का देवलोक गमन
******
(चौंमू )सामोद स्थित प्राचीन खेड़ापति धाम के महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज का देवलोक गमन दिनांक 14 11 25 को हो गया। महाराज लंबे समय से बीमार चल रहे थे खेड़ापति धाम चौंमू सामोद आश्रम में ली अंतिम सांस।
महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आज दिन भर भक्तजन और श्रद्धालु पहुंचेंगे आश्रम।
कल सुबह 7:00 बजे 15 . 11 . 25 को खेड़ापति आश्रम से सामोद के प्रमुख मार्गो से निकली जाएगी ।अंतिम दर्शन यात्रा और सामोद के ही खेड़ापति धाम में ही अंतिम दर्शन यात्रा पश्चात, पंचतत्व में होंगे विलीन।
महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में अनेक महामंडलेश्वर और संत जन तथा सनातन धर्मी ,भक्तजन शामिल रहे।
मुख्य रूप से रैवासा पीठाधीश्वर महाराज श्री श्री राजेंद्र दास महाराज भी दिव्य संत की अंतिम यात्रा दर्शन एवं पंच तत्व में विलीन होने तक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर:: वॉइस ऑफ़ मीडिया::राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें