स्थापना दिवस- स्वर लहरी -पुराने नगमों से लगाकर श्रीराम लला के भजनों तक किया सभी को भाव विभोर।

 स्थापना दिवस- स्वर लहरी -पुराने नगमों से लगाकर श्रीराम लला  के  भजनों तक किया सभी को भाव विभोर।


विवेक अग्रवाल

 उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। स्वर लहरी समूह ने  अपना छठा स्थापना दिवस लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । चेयरपर्सन श्रीमती पुष्पा  कोठारी ने बताया कि समारोह सम्माननीय अतिथि श्रीमान डॉ अजय जी मुरडीया साहब, श्रीमान अजय जी अग्रवाल साहब ,डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स ,डॉक्टर प्रेम भंडारी साहब, डीवाईएसपी श्रीमती चेतना भाटी, श्रीमती  मोदी एवम् श्रीमती गट्टानी, मनोज मुरडिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संगीत में कोई जात-पात नहीं ,यह तो अलग-अलग विधाओं का गुलदस्ता है जिसमें सिर्फ एकता की ही खुशबू आती है ।

संयोजक श्रीमती पुष्पा लोढ़ा ने बताया कि स्वर लहरी की स्थापना 2017 मे यशवंत  कोठारी साहब की प्रेरणा से हुई  । इस समय इसमें 125 महिला सदस्य है जो संगीत शिक्षक फैयाज  के मार्गदर्शन में हर माह की 7 तारीख को कुम्भा संगीत परिषद में विभिन्न शैली के गीत, भजन, ठुमरी, ग़ज़ल आदि की शिक्षा प्राप्त करती है। इसके चरण गतिशील है। महिलाएं इसके कार्यक्रमों में पूरी रुचि और उत्साह के साथ भाग लेती है। आज इस प्रोग्राम में लगभग 105 महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।

समारोह का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात श्रीमती  पुष्पा कोठारी द्वारा राग भैरवी में गणपति वंदना ,थीम सॉन्ग मनीषा लोढ़ा और ग्रुप ,तू जहां-जहां चलेगा निरोज जोशी एवं ग्रुप ,पंख होते तो लता जी भंडारी एवं ग्रुप, मधुबन में राधिका  सुषमा अग्रवाल एवं ग्रुप ,मोरनी बांगा में अमिता सिंघी  एवं ग्रुप, छुप गया कोई रे पुष्पा लोढा एवं ग्रुप, तेनु इतना मैं प्यार करॉ चयनिका  गलुण्डिया एवं ग्रुप, आरंभ है प्रचंड ज्योत्सना जैन एवं ग्रुप, जनक जनक तोरी बाजे पायलिया मंजू भाणावत एवं ग्रुप, घूमर अलका बक्शी एवं ग्रुप , मैं रंग शरबतों का संगीता मूरडीया एवं ग्रुप ,पिया एसो जिया में मंजू सिसोदिया एवं ग्रुप ,अरे द्वारपालो चंद्रकांता मेहता एवं ग्रुप, कव्वाली रेखा महता एवं ग्रुप आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी l

वर्तमान संदर्भ में अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  ग्रुप की  125 महिलाओं  द्वारा हाथ में दीपक लेकर श्री रामलला को अयोध्या मंदिर में विराजित करने का सुंदर दृश्य गीत  प्रस्तुत कर पूरे सदन को राममय कर दिया ।

अजय अग्रवाल साहब एवं डॉ पामील मोदी ने अपनी मधुर गायकी  से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

 अजय जी मुरडीया साहब एवं डॉक्टर प्रेम भंडारी साहब ने हम सभी पर आशीर्वचन की अमृत वर्षा की । उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम हर उम्र की महिला में जोश और स्फूर्ति का संचार कर देते हैं । कुछ डॉक्टर्स बीमार का इलाज करने के लिए म्यूजिक थेरेपी का भी इस्तमाल करते हैं ऐसा ही डॉक्टर अजय   ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए कहा।

कोषाध्यक्ष  श्रीमती विमला जी धाकड़ ने बताया कि समारोह में भाग लेने वाली सभी बहनों को पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन पुष्पा लोढा एवं उर्वशी सिंघवी ने किया ।

धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रेखा जी महता ने किया । उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या जाने हेतु सभी को प्रेरित किया ।

समापन वंदे मातरम के बाद स्वरूचि भोज के साथ संपन्न हुआ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई