विधा निकेतन माध्यमिक विधालय में कक्षा दसवीं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*



*विद्या निकेतन विद्यालय संस्कारों की जननी है कैलाश राव*

*सोमवार को विधा निकेतन माध्यमिक विधालय में कक्षा दसवीं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ


*।



 सर्वप्रथम मा भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ *अध्यक्ष एडवोकेट हरेन्द पाठक ,रमेश चौहान, व ललित गोलेछा* ने किया 

।कार्यकम में कक्षा दसवीं के भॆया बहिनो ने विचार रखे जिसमें *भूमिका ,देवाश ,कृतिका ,भव्य टेलर ने संस्कार को जीवन पर्यन्त* निभाने व विधालय का नाम रोशन करने की बात कही ।

*विद्यालय संस्था प्रधान कैलाश राव* ने कहा कि विद्या निकेतन विद्यालय संस्कारों की जननी है यहां से अध्ययन करने के भैया बहन मांभारती का सपूत तैयार होता है यह बात प्रमाणित है कि आज देश समाज परिवार पर आने वाले संकट के समय विद्या भारती संगठन अग्रणी भूमिका में रहता है यह आने वाली पीढ़ी भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने की अपेक्षा कीशिक्षा संस्कार ही भावी पीढ़ी का निर्माण में अपनी भूमिका रखेगा

*कैलाश राव* ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले *भैया बहनों ने देस नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है इस विद्यालय में* अध्यापन करने वाले सैकड़ों इंजीनियर डॉक्टर के अलावा प्रशासनिक पदों व अन्य राजकीय व अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे हैं साथ ही अच्छे बिजनेसमैन बन कर भी सामने आए हैं


 इस विद्यालय के अध्ययन कर विदेशों में

अमेरिका और ब्रिटेन हो कनाडा विभिन्न देशों में नामचीन कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही बड़े स्तर पर अपना उद्योग स्थापित करने वाले भैया बहन आज अपनी अलग पहचान बनाई है इसके अलावा उनके संस्कारवान होने का कई उदाहरण हमारे सामने है



*अध्यक्ष एडवोकेट हरेंद्र पाठक*

 ने विधालय की गरिमा समाज देश में फॆलाने का आह्वान किया कहां की विद्यालय में जहां गुरु जनों द्वारा भैया बहनों को अध्यापन के साथ संस्कारवान बनाने का विद्यालय हैं 


, **सचिव रमेश चंद्र चौहानने*कहां की* जीवन मूल्य को स्थापित कर परिवार समाज में अपने विधालय की छवि को बढाने का आग्रह किया कक्षा नो के भॆया बहिनो ने सभी बोर्ड केभॆया बहिन को पारितोषिक क्लिप बोर्ड व पेन दिया *धिनि टेलर* ने अपने विचार में कहा की दसवीं कक्षा विधालय का मान सम्मान हैं इसे आप ओर आगे बढाने का आह्वान किया प्रधानाचार्य प्राथमिक के परेश बुनकर ने अतिथि परिचय व कार्यक्रम की भूमिका रखी सभी को *स्नेह आशिर्वाद ललित गोलेछा* ने दिया ,विधालय के आचार्य निर्देशजी दिदि अक्षिता ने अपने अपने पन की बात कर भॆया बहिनो को प्रोत्साहित किया ।कार्यकम का सफल संचालन आचार्य रुपसिह ने किया इस अवसर पा विधालय के *आचार्य हिम्मत सिंह* आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार