जिला कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न सभी संस्था प्रधान स्काउट गाइड का सक्रिय संचालन करें- शेखावत
जिला कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न
सभी संस्था प्रधान स्काउट गाइड का सक्रिय संचालन करें- शेखावत
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड की अध्यक्षता में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब
सीकर पर जिला कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्र 2024- 25 के प्रतिवेदन , आय-व्यय का, चालू सत्र का बजट का अनुमोदन, अलंकरण पुरस्कार वितरण, स्थानीय संघ के लक्ष्य सहित अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और प्रस्ताव दिए गए, सम्मानित कमिश्नर्स का स्वागत स्कार्फ एवं स्काउट कैप द्वारा स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा किया गया। समाज सदस्यों का शाब्दिक स्वागत महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर ने किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड ने कहा कि सीकर जिले में स्काउट गाइड गतिविधि बहुत अच्छी चल रही है जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ।जिन बिंदुओं पर कमी है उसको पूरा करें, प्रत्येक विद्यालय के संस्था प्रधान स्काउट गाइड गतिविधियों का सक्रिय संचालन करें । विद्यालय में सभी स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन, कब मास्टर ,फ्लॉक लीडर विद्यालय में नामांकन वर्दी में भी सहयोग प्रदान करें।
मुकेश कुमार जैमन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा एवं जिला कमिश्नर ने प्रतिवेदन पर प्रकाश डालते हुए कहां की सीकर जिले के स्काउट गाइड सदस्य बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सभी संस्था प्रधान एवं स्काउट गाइड प्रभारी जिला सीकर को निर्देशित किया कि
श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देशानुसार शाला दर्पण पर स्काउट गाइड संबंधी सूचना प्रविष्टि करें। जो विद्यालय निष्क्रिय हैं उनको सक्रिय करें। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष ने आर्थिक दृष्टि से स्काउट गाइड आंदोलन को सुदृढ़ करने पर भी प्रकाश डाला।
भंवर सिंह डूकिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति पाटन ने स्काउट और गाइड संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहां कि स्थानीय संघ पाटन को सक्रिय किया जाएगा। प्रत्येक स्थानीय संघ अच्छा कार्य करें। कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर समस्त गतिविधियों में समान रूप से सक्रियता रखें।
निर्मला देवी प्रभारी कमिश्नर गाइड स्थानीय संघ पाटन ने गाइड गतिविधि पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किया।
प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड ने गाइड गतिविधि की विस्तार से जानकारी प्रदान की। पुरुषोत्तम सोनी जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने सभी स्काउटर गाइडर को अपनी योग्यता वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया । आगामी जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन 26 अगस्त को स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर करने हेतु अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर रामावतार शर्मा, सुवालाल कुमावत ,हरिश्चंद्र वर्मा , जगदीश प्रसाद बाजिया, रामलाल चौधरी ,देवीलाल जाट ,ईश्वर सिंह ,किशन लाल सियाक , किरण कुमारी, डॉ मंजू यादव, शारदा देवी, रीता शर्मा, मीनल शर्मा, महेंद्र सिंह, संतरा देवी ,उर्मिला देवी, बाबूलाल मीणा ,ओम प्रकाश चौधरी, निर्मला देवी, प्यारेलाल नायक ,मोतीराम महिचा, श्रीमती सुनीता पांडे प्राचार्य एवं जिला कमिश्नर रेंजर, सहित अनेक कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें