काॅन्सिटट्यूशन क्लब ने सिविल लाइन्स का गणेशोत्सव 2025 आयोजित*
*काॅन्सिटट्यूशन क्लब ने सिविल लाइन्स का गणेशोत्सव 2025 आयोजित*
***
काॅन्सिटट्यूशन क्लब , राजस्थान विधानसभा परिसर में रविवार को गणेशोत्सव 2025 का आयोजन धूमधाम से हुआ । सिविल लाइंस विधायक, गोपाल शर्मा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हरी भाऊ बागडे उपस्थित रहे। जगद्गुरु दिवाकर द्वाराचार्य संत शिरोमणि अवधेश दास महाराज का सानिध्य रहा। वही एकमात्र त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर के महंत बृजकिशोर दाधीच और निकुंज दाधीच विशेष रूप से उपस्थित रहे। गणेशोत्सव उत् के दौरान *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात *125** वां* कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिविल लाइंस वासी और प्रबुद्ध जन शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गणेशोत्सव उत्सव की ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला ।और उन्होंने कहा कि, आजादी के आंदोलन में गणेश उत्सव ने सामाजिक एकता और राष्ट्र जागरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनाकर लोगों को एकजुट किया था । लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इस परंपरा को राष्ट्रीय एकता से जोड़ा था । यह आज भी हमें सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्य को संजोए रखने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के संयोजक और सिविल लाइंस विधायक, गोपाल शर्मा ने का गणेशोत्सव उत्सव केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
*****जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य संत शिरोमणि अवधेश दास महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा, कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता और बुद्धि ,समृद्धि के दाता है। यह गणेशोत्सव हम सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाएं।। यह आयोजन हमें भारतीयता का अनुभव कराते हुए, हमारी संस्कृति के अनुरूप एकता, प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है*****।
कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध*** सिद्धि विनायक गणेश मंदिर ***का प्रसाद वितरण आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोहा ।। कार्यक्रम के अंत में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण ने आयोजन में चार चांद लगाए। महामहिम राज्यपाल बागड़े , विधायक, शर्मा और अवधेश दास जी महाराज ने प्रमुख गणेश मंदिरों के महंतों और पुजारीयों को सम्मानित किया । और प्रतियोगिता में विजेता रहे, विद्यार्थियों को भी पुरस्कारों से नवाजा गया।
रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें