सघन टिकट चेकिंग अभियान में 520 बिना टिकट यात्रियों से 2.12 का जुर्माना वसूल किया*
*सघन टिकट चेकिंग अभियान में 520 बिना टिकट यात्रियों से 2.12 का जुर्माना वसूल किया*
उत्तर पश्चिम रेलवे पर आज दिनांक 01.09.2025 को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा वेंडर्स के विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर- रेवाड़ी, रेवाड़ी-भिवानी, रेवाड़ी-लोहारू और रेवाड़ी- सीकर के मध्य संचालित होने वाली 13 रेलगाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 520 व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनसे 2.12 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसमें 8 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को नियमानुसार कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।
सघन टिकट चेकिंग अभियान में श्री विवेकानंद शर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक - प्रधान कार्यालय एवं श्री जगदीश, मंडल वाणिज्य प्रबंधक - जयपुर मंडल ने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों व अनाधिकृत वेंडर्स के विरुद्ध अभियान चलाया।
रेलवे द्वारा इस तरह के अभियान को नियमित रूप से चलाए जाते हैं ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके तथा अधिकृत रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाया जा सके ताकि उनका सफ़र सुगम हो ।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि हमेशा उचित टिकट लेकर यात्रा करें एवं निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें