बांसवाड़ा में मोदी बोले-कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी:राजस्थान पेपरलीक का सेंटर था; इस देशवासियों से आह्वान- हम जो खरीदेंगे, स्वदेशी खरीदेंगे

 कुशलगढ़ 25 सितंबर

ललित गोलेछा की रिपोर्ट


बांसवाड़ा में मोदी बोले-कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी:राजस्थान पेपरलीक का सेंटर था; इस देशवासियों से आह्वान- हम जो खरीदेंगे, स्वदेशी खरीदेंगे




बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी। भाजपा सरकार में बचत ही बचत है। तभी देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है।

उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपरलीक का सेंटर बन गया था। जल जीवन मिशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था।

बांसवाड़ा में अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा था। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही है।

मोदी गुरुवार को नापला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया।

पीएम ने कहा- कांग्रेस के समय हालात खराब क्यों थे? कांग्रेस सरकार देश के लोगों को लूट रही थी। कांग्रेस सरकार में टैक्स और महंगाई दोनों चरम थी। 2014 के पहले की बात कर रहा हूं। आपने जब मोदी को आशीर्वाद दिया तो हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया। ये आजकल मुझ पर बहुत गुस्से में रहते हैं, इसका कारण ये ही है।

कांग्रेस सरकार 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स लेती थी। 2017 में यही सामान 118 रुपए में आने लगा। अब जीएसटी में बदलाव के बाद 105 रुपए देना पड़ता है। कांग्रेस की तुलना में 26 रुपए बचत हो रही है।

कांग्रेस के राज में आपको 500 रुपए का जूता 575 रुपए का आता था। कांग्रेस 500 रुपए के जूते पर 75 रुपए टैक्स वसूलती थी। नवरात्र के पहले दिन जीएसटी में बहुत बड़ा सुधार किया है। भारत जीएसटी बचत त्योहार मना रहा है। घर में माताओं-बहनों के लिए रसोई का खर्च कम हो गया है।




1. पीएम का देशवासियों से आह्वान- हम जो खरीदेंगे, स्वदेशी खरीदेंगे पीएम ने कहा- हमारा एक और लक्ष्य है। आत्मनिर्भर भारत का। हम किसी और पर निर्भर नहीं रहे। इसका रास्ता जाता है स्वदेशी के मंत्र से। स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं है। मैं सभी से आग्रह करूंगा खासकर दुकानदार भाइयों से आग्रह करूंगा कि हम जो बेचेंगे वे स्वदेशी ही बेचेंगे। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा- हम जो भी खरीदेंगे स्वदेशी ही खरीदेंगे। हम दुकानदार को पूछेंगे ये स्वदेशी है या नहीं है।

मेरी स्वदेशी की व्याख्या सिंपल है। कंपनी और ब्रांड दुनिया के किसी भी देश का हो, लेकिन वह हमारे ​हिंदुस्तान में बना हुआ होना चाहिए। हिंदुस्तान के नौजवानों की मेहनत का बना हुआ होना चाहिए। मेरे देश के लोगों की पसीने और यहां की मिट्टी की महक हो, वो सब मेरे लिए स्वदेशी है। इसलिए मैं सभी दुकानदारों भाइयों से कहता हूं कि आप बोर्ड लगाइए- गर्व से कहो ये स्वदेशी है।




1 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण 


समारोह में मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। 

उन्होंने कहा- नवरात्रि में हम माता के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। आज यहां ऊर्जा शक्ति से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश,कर्नाटक, आंधप्रदेश और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ से ज्यादा के बिजली प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। एक साथ प्रोजेक्ट शुरू होना ये दिखाता है कि देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।


मंत्री ने तीर-कमान भेंट किया 


इससे पहले मोदी खुली जीप में सीएम भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ जनता का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी और विधायक ने तीर-कमान भेंट किया। भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा - माही का पानी हमारे आदिवासी भाई-बहनों के संघर्ष और जीवटता का प्रतीक है। मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मां माही को नमन करता हूं। साधना और शौर्य की धरती से महाराणा प्रताप और भील को नमन करत

जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी 

पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र जी सिंह मालवीय जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट विधायक कैलाश मीणा

पूर्व मंत्री धन सिंह रावत पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर प्रधान कान्हिग रावत

 जिला उपाध्यक्ष लीला पडियार मंडल अध्यक्ष रेखा जोशी पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहारी 

आदि लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई