श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन।*
*श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन।*
लक्ष्मणगढ़। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और उनके सामाजिक समरसता तथा आधुनिक भारत निर्माण में उनके विचारों की प्रासंगिकता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने "आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता" विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा उनके जीवन, संघर्ष, राष्ट्रहित के लिए किए गए कार्यों और समाज को आत्मनिर्भर बनाने की उनकी विचारधारा पर अपने विचार व्यक्त किए।
निर्णायक मंडल द्वारा विषय की प्रस्तुति, भाषा-शैली और प्रभावशाली अभिव्यक्ति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।
इस अवसर पर "सामाजिक समरसता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का योगदान" विषय से संबंधित निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से मूल्यांकन के पश्चात प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ आनन्द शर्मा, श्री अखिलेश त्रिपाठी, डॉ राशिद अली, श्री पवन कुमार मीणा, श्री पंकज शर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज शर्मा द्वारा किया गया तथा अंत में कार्यक्रम के संयोजक एवं राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री मनीष देव मील द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें